पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छता के प्रति जागरुकता जरूरी : प्रो. रविशंकर सिंह

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-अवध विश्वविद्यालय में विश्व पर्यटन दिवस पर स्वच्छता एवं पौधरोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन के एम० टी० ए० विभाग द्वारा विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर शुक्रवार को प्रातः 10 बजे स्वच्छता एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० रवि शंकर सिंह रहे। इस अवसर पर कुलपति प्रो0 सिंह ने कहा कि हमारा देश हमारा गौरव है। पर्यटन को यदि बढ़ावा देना है तो बिना साफ सफाई एवं जागरुकता के संभव नहीं है। पर्यटन की दृष्टि से अयोध्या का विकास तभी संभव है जब सभी स्वच्छता के प्रति जागरुक हो।

कुलपति ने सभी छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी और कहा कि एक आदर्श जीवन वही होता है जिसमें जीवन व्यवस्थित रहता है व्यवस्थित रहने का अर्थ है सही आदतों को अपनाना। क्योंकि हमारे पास अथाह धन रहने के बावजूद भी अगर हमारे व्यवहार में स्वच्छता न रहे तो हमारा धन व्यर्थ है। कुलपति ने कहा कि जीवन में स्वच्छता का महत्व इतना है कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने भी इसे समझते हुये स्वच्छ भारत अभियान जैसे राष्ट्रस्तरीय कार्यक्रम चलाये जिसका मुख्य उद्देश्य भारत को स्वच्छ बनाने के साथ साथ पूरी तरह खुले में शौच मुक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि गदंगी के कारण ढेर सारी जानलेवा बीमारियां फैल रही है। इनसे बचने का सबसे अच्छा तरीका है स्वयं जागरुक रहें और दूसरों को भी जागरुक करें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के मुख्य कुलानुशासक प्रो० अजय प्रताप सिंह ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का एक अभित्र हिस्सा है। स्वच्छता के बिना सफल जीवन संभव नही है। प्रो0 सिंह ने कहा कि हमारे शारीरिक स्वच्छता के साथ साथ व आसपास के स्थानों की साफ-सफाई भी अति आवश्यक है। एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम सभी का नैतिक कर्तव्य है कि लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करे। कार्यक्रम के पहले कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने परिसर में नीम सहित अन्य पौधे रोपित किया। इसके उपरांत परिसर की साफ-सफाई की।

इसे भी पढ़े  बारिश ने खोली रामनगरी अयोध्या के विकास की पोल

मुख्य कुलानुशासक प्रो0 अजय प्रताप सिंह ने कुलपति प्रो0 सिंह को तुलसी का पौधा भेटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन एम० टी० ए० विभाग के सहायक आचार्य डॉ० दिलीप कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में डॉ० डी० एन० वर्मा, सरोज सिंह डॉ. शलिनी वर्मा डॉ० मोहम्मद सादिक, इजीनियर अनुराग सिंह, इंजीनियर पीयूष राय, दिव्यव्रत सिंह, सुरेन्द्र प्रताप यादव, शुभम मिश्रा, अंशुमान सिंह, सौरभ मिश्रा, अखिलेश कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya