रुदौली। गरीबों व असहाय लोगो को ठंड़ से निज़ात दिलाने के उद्देश्य से समाजसेवी व एलएसडीपी पब्लिक स्कूल के संस्थापक धर्मदत्त पाठक ने उपजिलाधिकारी रुदौली विपिन सिंह व तहसीलदार प्रज्ञा सिंह के नेतृत्व में तहसील रुदौली में 250 कम्बल का वितरण किया गया।इससे पूर्व भी समाजसेवी ने अपने आवास पर 300 कम्बलों का वितरण किया।इस दौरान अनिल पाठक, आदित्य पाठक, राकेश पाठक ,वी के सिंह ,जगदम्बा श्रीवास्तव,अब्दुल जब्बार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
इसके अलावा रुदौली में शांति व सौहार्द स्थापित करने हेतु उपजिलाधिकारी रुदौली विपिन सिंह को एलएसडीपी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अनिल पाठक व प्रिंसिपल आदित्य पाठक व स्टाफ ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
ठंड से निजात दिलाने के लिए एसडीएम ने गरीबों में बांटा कम्बल
18
previous post