-छात्र-छात्राओं को बांटा गया रिपोर्ट कार्ड
मिल्कीपुर। क्षेत्र के कुचेरा बाजार स्थित टीएन शिक्षण संस्थान में हर्षोल्लास के साथ वार्षिकोत्सव मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इनायत नगर थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अक्षय पटेल ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत किया।मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर कक्षा में प्रथम आने वाले मेधावी छात्रों को रिपोर्ट कार्ड व मेडल प्रदान किया।कार्यक्रम का संचालन श्वेता यादव तथा अध्यक्षता प्रधानाचार्य नीरज यादव ने किया।कार्यक्रम में विद्यालय की छात्रा संजना,पलक,आकांक्षा,प्रिया,अंजली, मनीषा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
विद्यालय के छात्र राजाबाबू और अनुज ने जीना है तो पापा शराब मत पीना विषय पर शानदार प्रस्तुतीकरण दिया।वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने विगत शिक्षा सत्र में बच्चों की उपलब्धियों को सभी के सामने प्रस्तुत किया और कक्षा में स्थान लाने वाले बच्चों की सराहना किया।कार्यक्रम में कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि अपने हाथों से पुरस्कृत किया।जिसमें नर्सरी में अर्षित प्रथम,आर्या द्वितीय,पल्लवी तृतीय।कक्षा एक में सृष्टि प्रथम, अर्णव द्वितीय,स्वर्णिमा तृतीय।कक्षा दो में अनुराग प्रथम, अयांश द्वितीय,आयुषी तृतीय।कक्षा तीन में अभी प्रथम,आयुषी द्वितीय,पलक तृतीय।
कक्षा चार में सेजल प्रथम, पलक द्वितीय,राजाबाबू तृतीय।कक्षा 5 में आंशी मौर्य प्रथम,अर्पिता द्वितीय,ज्योति तृतीय।कक्षा 6 में विभा प्रथम,सुंदरम द्वितीय,अंजली तृतीय।कक्षा 7 में अंजली प्रथम, चांदनी द्वितीय,श्रियांशी तृतीय।कक्षा 8 में अमित कुमार प्रथम,नेहा द्वितीय तथा अंशिका तृतीय स्थान पर रही।वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विद्यालय की प्रबंधक फूलपती यादव,डॉ लोहिया महिला महाविद्यालय के संरक्षक राम बहादुर यादव,विजय कुमार यादव,महादेव यादव,जयप्रकाश यादव,राजेंद्र कुमार,माला,संध्या तिवारी,वर्षा प्रजापति,नेहा शर्मा,प्रभात यादव,नरेंद्र यादव,अमर सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में शिक्षक-अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे।