मिल्कीपुर। खंडासा पुलिस ने थाना क्षेत्र के घटौली गांव के पास से चोरी का सामान बाइक पर ले जाते तीन युवकों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। बता दें कि खंडासा थाना क्षेत्र के घटौली गांव की तरफ बाइक से तीन युवकों द्वारा चोरी का सामान ले जाने की सूचना मुखबिर द्वारा पुलिस को मिली। जिस पर खंडासा पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों युवकों की तलाशी ली गई
। पुलिस के मुताबिक तलाशी के दौरान थाना कुमारगंज के धमथुआ गांव निवासी अजय पांडे व गंगाराम निवासी धमथुआ पूरे लोधी तथा जय कुमार मिश्रा उर्फ शातिर निवासी चौधरी पुर के पास चोरी की तीन बाइक व एक यूपीएस सहित नगदी बरामद हुआ। तीनों युवकों को पुलिस गिरफ्तार कर थाने लाई जहां उनके खिलाफ केस दर्ज करके जेल भेजा गया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने बताया तीनों युवकों के खिलाफ जनपद के कई थानों में चोरी आर्म्स एक्ट सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज था जिनकी कई थानों की पुलिस तलाश कर रही थी।