रूदौली। विभिन्न मामलो में वांछित 3 वारंटियों को रूदौली कोतवाली पुलिस ने ग्रिफ्तार कर जेल भेज दिया।
कोतवाली के उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह ने बताया कि खुशीराम पुत्र राम भरोसे निवासी यक़ूबपुर व् ओम प्रकाश उर्फ़ लल्लू पुत्र रतिपाल निवासी गुलचप्पा व् जगदीश लोधी पुत्र दुलारे निवासी भदावल कोतवाली रूदौली जो विभिन्न मामलो में अभियुक्त है।कई पेशियों पर अदालत पर उपस्थित नहीं हो रहे थे जिन्हें बीती रात कोर्ट से जारी वारंट के अनुपालन में ग्रिफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
तीन वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
7
previous post