रालोद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बने शिव शंकर

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष का दायित्व अजय कुमार को

अयोध्या। राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री डॉ. मसूद अहमद के परामर्श के बाद ब्लॉक मिल्कीपुर के करमडाडा परखौली निवासी शिव शंकर मिश्र को रालोद किसान प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष एवं उसुरू नई कॉलोनी अवध विश्वविद्यालय अयोध्या निवासी अजय कुमार एडवोकेट को अधिवक्ता प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है किसान प्रकोष्ठ के जिलाअध्यक्ष रहे ब्लॉक रुदौली पसैइया अब्बू निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलराम यादव को पार्टी का जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है । नवनियुक्त पदाधिकारियों को माला पहनाकर बधाई दी । और इस गगन दायित्व का निर्वहन करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी के विचार धारा रालोद की रीति नीति एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी के नेतृत्व में आस्था रखते हुए संगठन को सक्रिय बनाने की अपेक्षा की है । नवनियुक्त पदाधिकारियों के मनोनयन पर प्रदेश महासचिव विश्ववेशनाथ मिश्र सुडडूमिश्र, जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, युवा जिला अध्यक्ष रामशंकर वर्मा ,छात्र रालोद मध्य प्रदेश अध्यक्ष बबलू यादव, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉक्टर शांति देवी एडवोकेट, नगर अध्यक्ष अरविंद सिंह महंत, जिला महासचिव अवधेश रावत, युवा रालोद उपाध्यक्ष अमित पांडेय, प्रमोद श्रीवास्तव, फागू राम वर्मा, देबी शरण वर्मा व अन्य ने खुशी का इजहार किया है ।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya