चोरी के कपड़े व आभूषण बरामद
अयोध्या। एसएसपी द्वारा चोरों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना रौनाही के प्रधान निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने मुखबिर खास की सूचना पर पिरखौली निवासी अजय बहादुर सिंह व प्राथमिक विद्यालय इटवा मजरे देवई के प्रधानाचार्य आलोक सिंह द्वारा लिखाये गये मुकदमें के आधार पर तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चुराई गयी साड़ियां व तमाम आभूषण व नकदी बरामद किया गया। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस लाइन सभागार मे आयाजित पत्रकार वार्ता में दिया।
उन्होंने बताया कि सारंगापुर नहर के पास से रात्रि करीब 10.30 बजे मुकदमों के वांछित अभियुक्त अशोक कुमार कोरी पुत्र जानकी प्रसाद निवासी ग्राम मानधाता का पुरवा मजरे कोटडीह सरैया थाना रौनाही, अन्नू विश्वकर्मा पुत्र भगेलू विश्वकर्मा निवासी पूरे फारम मजरे पिरखौली थाना रौनाही व राघवेन्द्र पुत्र रामबरन कोरी निवासी पूरे फारम मजरे पिरखौली को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चुराया गयी 6 साड़ियां, एक जोड़ी सोने की झुमकी, एक मंगलसूत्र मय लाॅकेट सोने का एक जोड़ी चांदी की बिछिया, एक सोने की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी के पायल, दो चांदी े सिक्के और नकदी 6275 रूपया बरामद किया गया। गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में सत्ती चैरा चैकी प्रभारी अविनश प्रताप सिंह आरक्षीगण राम आशीष निषाद, सर्वजीत चैहान व शिवकुमार शामिल हैं।