31 मोबाइल फोन बरामद
अयोध्या। कैंट थाना पुलिस ने मुमताजनगर ओबरब्रिज हाईवे के पास से मोबाइल चोर गैंग के तीन लोगों को दबोच लिया। पकड़े गये अभियुक्तों के पास से चुराया गया 31 मोबाइल फोन बरामद किया गया। यह जानकारी एसपी सिटी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने दिया। उन्होंने बताया कि कैंट थाना पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली कि मुमताजनगर ओवरब्रिज हाईवे के पास मोबाइल चोर गैंग के तीन लोग मौजूद हैं पुलिस ने घेराबंदी करके गिरोह के गप्पू पुत्र रामलाल कोरी निवासी बनी थाना मवई, वेद प्रकाश तिवारी पुत्र सूर्य नारायण तिवारी निवासी बनी थाना मवई व राम सरदार निवासी उमापुर थाना मवई को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त गप्पू के कब्जे से विभिन्न कम्पनियों के 21 मोबाइल फोन व वेद प्रकाश तिवारी के कब्जे से पांच मोबाइल तथा राम वचन के कब्जे से पांच मोबाइल बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त गप्पू पूर्व में भी थाना मवई से मोबाइल चोरी में जेल जा चुका है इसका संगठित गिरोह है और घूम-धूमकर यह चोरी करने के आदी हैं। मोबाइल चोरों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में वरिष्ठ उप निरीक्षक राम उग्रह कुशवाहा, उप निरीक्षक राजेश सरोज, आरक्षी उत्सव सिंह व ज्ञानेन्द्र पाल, प्रभारी स्वाट टीम के उप निरीक्षक अभिषेक सिंह व आरक्षीगण मुकेश यादव, विनय राय, चन्द्रभान यादव, संजय यादव शामिल थे।