बीकापुर। रक्षाबंधन के दिन तीन बहनों के इकलौते भाई की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। घटना कोतवाली बीकापुर क्षेत्र के पुलिस चौकी चौरे बाजार की है। चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत परोमा के पच्छू का पुरवा निवासी 30 वर्षीय जुबेर अहमद पुत्र मोहम्मद हामिद की बीती रात्रि में ट्रेन से कटकर मौत हो गई। लोगों का मानना है कि फैजाबाद से इलाहबाद जा रही सरयू एक्सप्रेस से दुर्घटना हुई होगी। रविवार की भोर जब गांव की कुछ महिलाएं रेल लाइन के किनारे शौंच के लिए गयीं तो मामले की जानकारी हुई। ग्राम प्रधान राम किशोर कनौजिया द्वारा पुलिस चौकी चौरेबाजार को दी गयी सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी प्रेम शंकर पाण्डेय ने मृतक युवक को शव को रेल पटरी से हटवाया। युवक की मौत से गांव में शोक व परिजनों में कोहराम मच गया। युवक ने आत्महत्या किया है या दुर्घटना बस ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
तीन बहनों के इकलौते भाई की ट्रेन से कटकर मौत
दुर्घटना या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस