ग्रामीणों को सुबह हुई मौत की जानकारी
मिल्कीपुर। इनायतनगर थाना क्षेत्र के शाहगंज चैकी अंतर्गत मुकीमपुर के मुरावन टोला गॉव निवासी 60 वर्षीय विशेश्वर मौर्य शनिवार की देर शाम अपने पुश्तैनी घर पर सो रहे थे। रविवार की भोर में मिट्टी की दीवार व छप्पर गिरने की आवाज ग्रामीणों को सुनाई दी लेकिन ग्रामीणों को यह नहीं पता था कि विशेश्वर ही दीवार में दब गए। घटना की जानकारी तब हुई जब लोग सुबह दिशा मैदान के लिए जा रहे थे तो देखा कि विशेश्वर की मिट्टी की दीवार व छप्पर गिरा हुआ है दिवार गिरने की जानकारी गांव में आग की तरह फैल गइ। विश्वेश्वर के परिजन सुनते ही अपने पुश्तैनी घर पर आए और ग्रामीणों से बताया कि यहीं पर लेटते थे इतनी जानकारी होते ही इकट्ठे ग्रामीण आनन-फानन में छप्पर एवं मिट्टी को हटाने लगे बड़ी मशक्कत के बाद विशेश्वर को मिट्टी की गिरी दीवार के नीचे से निकाला गया।
ग्रामीणों ने बताया कि विशेश्वर को जब मिट्टी के मलबे से निकाला गया तो उनकी मौत हो चुकी थी सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार बीकापुर गजानन द्विवेदी मौके पहुंच कर जानकारी लेते हुए मृतक के परिजन को 4 लाख रुपये का मुआवजा एवं पारिवारिक दुर्घटना बीमा का भी लाभ दिलाए जाने की बात कही। शाहगंज चैकी इंचार्ज सुशील त्रिपाठी ने अपने हमराही सिपाही के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव का पंचायतनामा करा कर पोस्टमार्टम के लिए फैजाबाद भेज दिया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.