सोहावल।रौनाही थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज मार्ग-28 पर खुदिया पुर गाँव के पास साइकिल से सड़क पार कर रहे युवक साधु यादव निवासी दिनकर पुर को बाइक सवार युवक राजित राम ने साइकिल सवार युवक को टक्कर मार दिया।इनके साथ बाइक पर पीछे बैठे राजेश कुमार दोनों खुद बाइक लेकर सड़क पर गिर पड़े इन्हें पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया इससे तीनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दिया मौके पर पहुचीं पुलिस ने एम्बुलेंश की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है।इस सम्बंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
Tags accident ayodhya dispute sohawal वाहन की चपेट में आकर तीन लोग घायल
Check Also
विद्युत विभाग ने कसा शिकंजा, अब बड़े बकायेदारों का नाम होगा सार्वजनिक
-सब डिवीजन सोहावल में गत माह तक सामने आई लगभग एक अरब 31 करोड़ की …