भदरसा। उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम के तहत न.पं.भदरसा में शासन द्वारा 3 निर्दिष्ट सदस्यों को सभासद के रूप में नामित किया गया है। अधिशाषी अधिकारी लक्ष्मी चौरसिया ने बताया कि शनिवार को राज्यपाल द्वारा प्रेषित पत्र के माध्यम से राकेश मिश्र, रामजनम निषाद व सुरेंद्र कुमार मौर्य को निर्दिष्ट सभासद के रूप में नामित किया गया है।नामित सभासदों को कोरोना महामारी का दौर समाप्त होने के बाद पद एंव गोपनीयता की शपथ दिलाने की अगली प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं दूसरी तरफ नगर पंचायत भदरसा में शासन द्वारा नामित तीनों सभासदों के मनोनयन पर भरतकुंड भाजपा मंडल के अध्यक्ष अमर नाथ वर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है। जिला प्रतिनिधि प्रेम मौर्य, जिला उपाध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ. अशोक कुमार पांडेय, सांसद प्रतिनिधि डा. सुनील श्रीवास्तव, वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद कुमार पांडेय,डा. अनिल कुमार पांडेय, जिला कोषाध्यक्ष किसान मोर्चा बालकराम मौर्य, मनोज कुमार गुप्ता, सत्य प्रकाश दुबे, योगेश तिवारी, रमाकांत पांडेय, रामकृष्ण पांडेय, निजामुद्दीन खान ने हर्ष व्यक्त करते हुए भदरसा के विकास में पार्टी के प्रतिनिधित्व की प्रशंसा की।
राकेश मिश्र सहित तीन को किया गया सभासद नामित
6
previous post