–खंडासा व कुमारगंज थाना पुलिस को मिली कामयाबी
मिल्कीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे के निर्देशन में अपराधियों में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मिल्कीपुर सर्किल के कुमारगंज एवं खंडासा थानों की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग गई है। थानाध्यक्ष कुमारगंज वीर सिंह यादव एवं थानाध्यक्ष खंडासा संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र से कीन युवकों को अवैध मादक पदार्थ स्मैक एवं गांजा के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए दोनों युवकों को पुलिस टीम थाने ले आई जहां उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए थानाध्यक्षों ने जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष वीर सिंह के नेतृत्व में थाने के उपनिरीक्षक शंकर लाल हमराही सिपाहियों के साथ रात्रि गश्त पर थे। थाना क्षेत्र के बरईपारा गांव के पास स्थित निर्माणाधीन पुलिया के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकना चाहा कि पुलिस टीम देख दोनों युवक भागने लगे। जिन्हें मौजूद सिपाहियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और उनकी सघन तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवकों के कब्जे से दो अलग-अलग पैकेट में लगभग 16 ग्राम व 21 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुआ। पुलिसिया पूछताछ के दौरान युवकों ने अपना नाम राजेन्द्र वर्मा पुत्र जंगली उम्र- 35 वर्ष निवासी हलियापुर थाना हलियापुर सुल्तानपुर व सुरजीत बनराजा पुत्र राम सजीवन उम्र- 20 वर्ष निवासी बेसीतारा हलियापुर थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुर बताया।
पकड़े गए युवकों को पुलिस टीम थाने ले आई जहां उनके विरुद्ध थानाध्यक्ष वीर सिंह ने धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शंकरलाल के अलावा उप निरीक्षक उमेश कुमार वर्मा एवं सिपाही विजय कुमार गुप्ता, मंदीप चौधरी, सचिन कुमार व अभिमन्यु सिंह शामिल रहे। वहीं दूसरी ओर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में खंडासा थाने के कंदई कला चौकी प्रभारी ब्रह्मदत्त पांडे हमराही सिपाहियों प्रमोद कुमार एवं शुभम तिवारी के साथ थाना क्षेत्र में गश्त पर थे चौकी प्रभारी श्री पांडे थाना क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग भी कर रहे थे इसी बीच एक संदिग्ध युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्ति को रोककर उसकी सघन तलाशी ली।
तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 1450 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ पुलिसिया पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम खुशीराम पुत्र स्वर्गीय विश्वनाथ निवासी ग्राम सुर्ती का पुरवा थाना कुमारगंज बताया। पकड़े गए युवक को पुलिस टीम थाने ले आई जहां उसके विरुद्ध 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने जेल भेज दिया है।