अयोध्या। जनपद के कैण्ट थाना पुलिस ने राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज अमानीगंज में निर्माण के दौरान घोटाला कर रकम हड़पने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सरकार की ओर से जनपद के मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र स्थित खण्डासा थाने के अमानीगंज में राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज के निर्माण की स्वीकृति दी गयी थी। निर्माण का कार्य पूरा न होने पर सम्बन्धित विभाग की ओर से कैण्ट थाने में पाँच वर्ष पूर्व सरकारी धन 1 करोड़ 71 लाख 96 हजार के गबन का मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरोप था कि निर्माण कार्य नहीं कराया गया और पैसा हड़प लिया गया।
मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक थाना कैण्ट अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में हनुमानगढ़ी चौराहा सहादतगंज से भृगुनाथ वर्मा निवासी बिरामखण्ड थाना गोमतीनगर लखनऊ, रामदरश प्रसाद निवासी इंदिरानगर लखनऊ और अरबिन्द कुमार निवासी निकट रामदेवी डिग्री कॉलेज चिनहट लखनऊ को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को चालान किया गया है।