अयोध्या। रामनगरी में मंगलवार को डूबने के अलग-अलग मामलों में एक की मौत हो गयी जबकि दूसरे की तलाश जारी है। बताया गया कि पड़ोसी जनपद गोण्डा के देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित गायत्रीपुरम निवासी 17 वर्षीय प्रखर सिंह पुत्र पंकज सिंह अपने चार दोस्तों के साथ स्नान के लिए राम पैड़ी गया था।
पैड़ी पर वह पम्पिंग स्टेशन के निकट स्नान कर रहा था कि इसी दौरान गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। हल्ला गोहार पर स्थानीय लोगों ने सभी को बाहर निकाला। प्रखर की हालत गंभीर होने के चलते उसको श्रीराम चिकित्सालय भेजवाया तो डाक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिला अस्पताल लाये जाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया है।
वहीं दूसरी तरफ जनपद के ही इनायतनगर थाना क्षेत्र के बारुन बाजार से एक परिवार स्नान-दान और दर्शन-पूजन के लिए आया था। दर्शन-पूजन के पूर्व परिवार के लोग नयाघाट स्थित आरती स्थल के पास सरयू स्नान कर रहे थे इसी दौरान 19वर्षीय दीपक मौर्य पुत्र रामचन्द्र मौर्य गहरे पानी में चला गया और सरयू में डूब गया। हल्ला-गोहार और मामले की जानकारी पर स्थानीय नाविकों के साथ गोताखोरों और जल पुलिस ने सरयू में लापता युवक की तलाश शुरू कर दी है । हालांकि खबर लिखे जाने तक लापता युवक का कोई सुराग हासिल नहीं हो पाया था। सीओ अयोध्या रामकृष्ण चतुर्वेदी ने बताया कि अलग-अलग हादसों में एक युवक की मौत हुई है। दूसरा सरयू में लापता है। लापता युवक की तलाश करायी जा रही है।