पत्रकार पर जानलेवा हमले में तीन गिरफ्तार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-वारदात में प्रयुक्त कार और लोहे का रॉड व डंडा बरामद

अयोध्या। नगर कोतवाली पुलिस ने पांच दिन पूर्व जप्ती वजीरगंज क्षेत्र में पत्रकार पर हुए प्राणघातक हमले के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों के पास से वारदात में प्रयुक्त कार और लोहे का रॉड व डंडा बरामद किया है।

एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि गंभीर घायल पत्रकार राममूर्ति यादव के भाई बृजेश यादव निवासी अबनपुर सरोहा बनके गांव पुराकलंदर की शिकायत पर पुलिस ने आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले और बलवा की रिपोर्ट दर्ज की थी। नगर कोतवाली अश्विनी पांडेय और एसओजी की संयुक्त टीम ने मध्य रात्रि बाद डेढ़ बजे अफीम कोठी परिक्रमा मार्ग से नगर कोतवाली के रीडगंज तकिया निवासी आफताब उर्फ राजा बाबू तथा मानव नगर साहबगंज निवासी उमेश चौहान उर्फ बादल और अयोध्या कोतवाली के हैवतपुर चूड़ामणि चौराहा महोबरा निवासी महफूज आलम को गिरफ्तार किया है। इनके पास से वारदात में प्रयुक्त कार एचआर 29 एक्स 4556 और दो लोहे की रॉड व दो बांस का डंडा बरामद हुआ है।

यह हमला चौक राजा गली निवासी गौरव पांडेय ने अप्रैल माह में अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले का बदला लेने के लिए साजिशकर कराया है। उसको पत्रकार पर हमला कराने का शक था। सीसीटीवी फुटेज और पड़ताल में मिले साक्ष्य के आधार पर वारदात का खुलासा हुआ। अभी मामले में पुलिस को मुख्य आरोपी गौरव पांडेय के साथ घटना में शामिल नगर कोतवाली के हैदरगंज मोहल्ला निवासी अल्ताफ रजा उर्फ बाबू और सूफियान उर्फ लकी की तलाश है।

इसे भी पढ़े  मनरेगा को लेकर कांग्रेसियों ने किया एक दिवसीय उपवास

उन्होंने बताया कि पकड़े गए आफताब के खिलाफ पहले से एनडीपीएस,मारपीट और बलवा का तीन तथा मफ़ूज के खिलाफ मारपीट और जानलेवा हमले का दो मामला दर्ज मिला है। सभी का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवा चालान किया गया है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya