अयोध्या। हैदरगंज थाना पुलिस ने चोरी के दो बैल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके पूर्व मु.अ.सं. 342/19 आईपीसी की धारा 379/411 की रिर्पोट हैदरगंज थाना में दो बैलों की चोरी के सम्बन्ध में दर्ज करायी गयी है। बैल चोरों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी मुखबिर खास की सूचना पर सीबू पुत्र रफीक उर्फ डिप्टी, जावेद उर्फ छोटू पुत्र सिद्दीकी निवासीगण ग्राम लमुईया धमहर थाना हैदरगंज व दुलारे निवासी तकियवा थाना कूरेभार जनपद सुल्तानपुर को चोरी के दोनों बैलों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
Tags Ayodhya and Faizabad AyodhyaPolice बैल चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …