मिल्कीपुर। कुमारगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जोरियम पूरे भंजन में चार वर्ष पूर्व बहुचर्चित भगवती हत्याकांड के चश्मदीद गवाहों को जेल से जमानत पर छूटे मुकदमे में नामजद आरोपियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई। मामले में पुलिस ने 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
वर्ष 2015 में भाजपा नेता भगवती पांडेय पर जमीनी विवाद में गांव के ही राम नेवल यादव व उनके समर्थकों ने लाठी डंडा व राड़ से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी जिसमें ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश सिंह व सुनील तिवारी पीड़ित पक्ष की तरफ से चश्मदीद गवाह हैं अखिलेश का आरोप है कि जब वह जालपा मंदिर जा रहे थे तभी बोलेरो सवार लोगों ने गवाही न देने की धमकी देते हुए उनके साथ मारपीट की तथा असलहा लहराते हुए भाग निकले।
इस संबंध में थाना प्रभारी मनोज सिंह का कहना है कि राकेश सिंह ,पृथ्वीराज सिंह, बाबूराम यादव ,राजेश यादव ,दिनेश यादव के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
भगवती हत्याकाण्ड के गवाहों को मिली धमकी, मुकदमा दर्ज
11
previous post