-पराली नहीं जलाने व प्रदूषण से मुक्ति का लिया संकल्प
गोसाईगंज। गोसाईगंज कस्बे में बुधवार को अम्बेडकरनगर के सांसद रितेश पांडे की अगुवाई में सांसद क्लीन एयर ग्रीन मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। सुबह7बजे रामबली नेशनल इंटर कालेज से हजारों की संख्या में छात्र छात्राओं ने पराली नही जलाएंगे,प्रदूषण से मुक्ति पाएंगे के नारे के साथ प्रतियोगिता शुरू हुई।प्रतियोगिता की शुरुआत सासंद ने हरी झंडी दिखाकर किया।
छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करने के लिए युवा नेता शशि कुमार अंगियार अपने साथियों के साथ मैराथन में शामिल प्रतिभागियों पर पुष्प वर्षा करते हुए सासंद रितेश पांडेय जी का स्वागत किया।इस दौरान सांसद रितेश पांडे ने कहाकि पराली जलाने से वातावरण में प्रदूषण फैलता है।पराली का उपयोग जानवरो के चारे के रुप में किया जा सकता है,इससे पराली व प्रदूषण दोनो से मुक्ति मिल जाएगी।
प्रतियोगिता देखने के किये लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा।सुरक्षा व्यवस्था में कोतवाली पुलिस मुस्तैद रही।उक्त अवसर पर अनूप अंगियार, रविकुमार, वेदप्रकाश, बाबूराम, दीपक भोजवाल, रमेश यादव, पंचम, राजेश कुमार, अनुराग अंगियार, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।