– बीकापुर और मिल्कीपुर में बूथ सत्यापन प्रशिक्षण कार्ययोजना की हुई बैठक
अयोध्या। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी ने कहा कि जो भारत माता की जय न बोले, और सम्मान न करें,ऐसे लोगों देश के हितैषी नही हो सकते उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अफगानिस्तान में फंसे अल्पसंख्यक हिंदू, सिख, जैन, ईसाई को सकुशल वतन वापस लाने के लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही है। लेकिन विपक्षी दलों ने मौन साध रखा है। अगर एक वर्ग विशेष के लोग फंसे होते तो समूचा विपक्ष हो हल्ला मचा रहा होता।
मंत्री ने उक्त उद्गार शुक्रवार को बीकापुर और मिल्कीपुर में आयोजित बूथ सत्यापन प्रशिक्षण कार्ययोजना बैठक में कार्यकर्ताओं के बीच व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार देश को आगे बढ़ाने का काम करती है। किसी एक परिवार की पार्टी नहीं है। एक देश एक विधान और एक कानून की मांग पूरी करने के लिए अनुच्छेद 370 को हटा दिया। कार्यालय स्थित अटल सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने मिशन 2022 के लिए तैयार होकर अपनी बूथ मजबूत करने को कहा। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि वे प्रधानसेवक के रूप में जनता की सेवा करेंगे। प्रधानमंत्री ने सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के आधार पर समाज के सभी वर्गो गांव, गरीब, किसान के विकास के लिए कार्य किया। पूरे विश्व में भारत को एक सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित करने का कार्य किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भी उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार गावं, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं सहित समाज के सभी वर्गो के लिए लोककल्याण के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सारे कार्य जनता के आशीर्वाद से ही पूरे हो सकते है। इससे पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। यहां भी भाजपा की नीतियों को घर-घर पंहुचाने और बूथ एक-एक एक मतदाता से व्यक्तिगत संपर्क करने को कहा। विधायक बीकापुर शोभा सिंह चौहान, ने भी कार्यकर्ताओं को बूथ मजबूत करने को कहा। सहकारिता मंत्री का स्वागत सांसद लल्लू सिंह ने अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया ।ि वधानसभा मिल्कीपुर के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने मिल्कीपुर में कहा कि मोदी-योगी जी की सरकार ने लगातार जनता के हित के लिए ऐसे काम किये है जैसे लोगों को बिजली, शौचालय, आवास, उज्जवला गैस, किसान सम्मान निधि सहित अनगिनत ऐसे कार्य गांव, गरीब के कल्याण और उनके उत्थान के लिए किया है। भाजपा सरकार ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय, डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी व डा0 भीम राव अम्बेडकर सहित सभी मनीषियों के मिशन को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि जन-जन तक केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं का लाभ मिला है आगे भी हम जनता की सेवा और राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करते रहे इसके लिए हम जनता से आशीर्वाद ले रहे है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार ने आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए अनगिनत कार्य किये है। जिनका सीधा लाभ गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं, शोषित, पीड़ित, वंचित सहित समाज के सभी वर्गों को मिला है। सभी मतदाताओं का मतदाता पहचान पत्र बनवाया जाए और फर्जी मतदाताओं को चिह्नित करके मतदाता सूची से नाम हटवाने का काम करें। जो नवयुवक 18 वर्ष या इससे ऊपर हो चुके हैं उनके फार्म भरवा कर मतदाता सूची में उनका नाम शामिल कराएं। उन्होंने पार्टी जनों का आवाहन किया कि जिस प्रकार वर्ष 2017 में भाजपा को उत्तर प्रदेश के विधानसभा में भारी बहुमत मिला था। इस बार वर्ष 2022 के चुनाव में भी दिलाने के लिए अभी से तन, मन व धन से जुट जाएं। क्षेत्रीय भाजपा विधायक बाबा गोरखनाथ ने मुख्य अतिथि को प्रतीक चिह्न व अंग वस्त्र भेंट किया। इस मौके पर पार्टी के जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी,अशोक कसौधन, राघबेन्द्र पांडे,सभापति धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू,उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू,अखंड सिंह डिम्पल,जिला पंचायत सदस्य बबलू पासी,अशोक मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डे बादल,मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ,वंशीधर शर्मा,गिरीश पांडे, महेश ओझा, मनोज निषाद समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।