-रामलला के गर्भगृह स्थल पर किया गया पूजन-अर्चन
अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि परिसर में भव्य मंदिर निर्माण की प्रक्रिया तीसरे चरण का कार्य सोमवार को विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन के बाद प्रारंभ कर दिया गया। लगभग जून माह तक इस तीसरे चरण के प्लिंथ निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, सदस्य डॉ अनिल मिश्रा, अयोध्या राजा विमलेंद्र मोहन मिश्रा, निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेन्द्र दास सहित कार्यदाई संस्था के इंजीनियर व अधिकारी मौजूद रहे।
राम मंदिर निर्माण के तीसरे चरण में प्लिंथ निर्माण का कार्य आज से प्रारंभ कर दिया गया है। माघ कृष्ण सप्तमी रामानंदाचार्य के जयंती पर राम जन्मभूमि परिसर में ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय व एलएंडटी के द्वारा वैदिक ब्राह्मणों के द्वारा भगवान श्री रामलला का पूजन अर्चन कर इस कार्य को प्रारंभ किया गया है। जिसमें कर्नाटक के ग्रेनाइट पत्थरों का प्रयोग किया जा रहा है। मंदिर निर्माण के लिए तैयार किए गए फाउंडेशन पर पहले लेयर में 18 सौ पत्थरों के ब्लाक लगाए जाएंगे। निर्माण स्थल पर 4 लेयर पत्थरों से तैयार किए जाएंगे।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दोपहर 2.30 बजे श्रीराम जन्मभूमि पर राफ़्ट के ऊपर पूजन विधि द्वारा ग्रेनाइट पत्थर के ब्लॉक रखकर मन्दिर की कुर्सी अर्थात फर्श प्लिंथ ऊँचा करने का कार्य प्रारंभ कर दिया । इस अवसर पर महन्त दिनेंद्र दास, बिमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र, डॉक्टर अनिल मिश्र, कोटेश्वर शर्मा, गोपाल , लार्सन टुर्बो के विनोद मेहता, टाटा के वनोद शुक्ला, ट्रस्ट की ओर से जगदीश आफले, राजेन्द्र त्रिपाठी, अविनाश संगमनेरकर आदि उपस्थित रहे।