विभागीय अधिकारियों/ कर्मचारियों ने कोई रुचि नहीं ली
मिल्कीपुर। इनायतनगर थाना क्षेत्र के ग्रामपंचायत घुरेहटा मजरे पूरे दरियाव सिंह में प्राथमिक विद्यालय के बगल लगा बिजली का ट्रांसफार्मर चोर खोल ले गए। चोरों ने दो तीन खंबे का तार भी काट लिया है। ग्राम प्रधान ने इसकी शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों से की है। लेकिन अभी तक बिजली विभाग का कोई कर्मचारी देखने तक नहीं आया है। इसके पहले भी इस गाँव से दो ट्रांसफार्मर खोला गया था। उसमें भी विभागीय अधिकारियों/ कर्मचारियों ने कोई रुचि नहीं ली।
बताया गया कि हैरिंग्टनगंज विद्युत विद्युत सब स्टेशन के हरिनाथपुर फीडर पर ग्राम पंचायत घुरेहटा के प्राथमिक विद्यालय पूरे दरियाव सिंह के बगल में प्रधानमंत्री ग्राम विद्युतीकरण लाइन का ट्रांसफार्मर व तार चोरों ने खोल लिया है। गांव के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान रामदीन ने बताया कि तीन दिन पहले प्राथमिक विद्यालय पूरे दरियाव सिंह के बगल में स्थित प्रधानमंत्री ग्राम विद्युतीकरण का ट्रांसफार्मर चोर खोले गए। यही नहीं चोरों ने दो पोल का तार भी खोल कर पार कर दिया है। उन्होंने बताया कि इसके पहले ग्राम घुरेहटा के मजरे दुर्गापुर व बिसुनपुर से भी एक-एक ट्रांसफार्मर चोरी हो गया है।
ग्राम प्रधान ने बताया कि बिजली महकमे को हर बार ट्रांसफार्मर चोरी होने की शिकायत दर्ज की कराई जाती है, लेकिन पता नहीं क्या कारण है कि विभाग ट्रांसफार्मर चोरी होने की घटनाओं को नजरअंदाज कर देता है। इस बारे में ग्रामीणों ने बिजली विभाग के चेयरमैन, अधिशासी अभियंता व अन्य उच्च अधिकारियों को ट्रांसफार्मर चोरी होने की शिकायत ट्विटर पर दर्ज कराई है। हालांकि अधिशासी अभियंता की ओर से मामले की जांच कराए जाने का निर्देश दिया गया है। वहीं हैरिंग्टनगंज सब स्टेशन के अवर अभियंता रवि सिंह का कहना है ट्रांसफार्मर चोरी होने की घटना की जानकारी मिली है। तहकीकात करवाई जाएगी। लेकिन बड़ा सवाल है कि लगातार ट्रांसफार्मर चोरी हो रहे हैं और बिजली महकमे के अधिकारी/ कर्मचारी आखिर इस मामले को नजरअंदाज क्यों कर देते हैं।