-पिता की मृत्यु के बाद पीड़ित परिवार चला गया था पैतृक गांव गनेशपुर
मिल्कीपुर। कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित बरई पारा गांव के पास मकान बना कर रह रहे राजस्व निरीक्षक के घर अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपए कीमती जेवरात एवं नकदी पार कर दिया हैं। घटना की जानकारी के बाद पीड़ित राजस्व निरीक्षक ने मुकदमा कायम किए जाने हेतु कुमारगंज पुलिस को तहरीर दी। जिसके आधार पर प्रभारी निरीक्षक रतन सिंह ने अज्ञात में चोरी का मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमारगंज थाना क्षेत्र के चिलबिली चौकी क्षेत्र अंतर्गत गनेशपुर निवासी राजस्व निरीक्षक हरिश्चंद्र सिंह अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित बरईपारा गांव के पास मकान बनाकर परिवार सहित निवासरत हैं। उनके पिता का बीते रविवार को निधन हो गया था। जिसके बाद पूरा परिवार पैतृक गांव गनेशपुर चला गया था। बीते 25/26 अगस्त की रात चोरों ने उनके घर को निशाना बनाया और घर के मेन गेट में बंद ताले को तोड़ दिया।
घर के आखिरी छोर पर स्थित उनके बहू के कमरे में बंद गेट का लॉक तोड़कर अंदर घुस गए चोरों ने अलमारी का लॉक तोड़ा और लॉकर में रखे सोने एवं चांदी के आभूषण सहित नकदी भी पार कर दिए। घटना की जानकारी राजस्व निरीक्षक के बेटे सत्येंद्र सिंह सोमवार को सुबह पहुंचने के बाद हुई। घटना की सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक कुमारगंज रतन सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया।
प्रभारी निरीक्षक ने मामले में पीड़ित राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए उपनिरीक्षक अर्जुन यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर दी है। उन्होंने बताया कि जल्दी ही घटना में शामिल चोरों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।