गोसाईगंज। पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार तिवारी के निर्देशन पर जनपद मे अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत गोसाईगंज पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर तीन बाइके एक मोबाइल बरामद की है।
प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज आरके राना के नेतृत्व में उ0नि0 राम प्रकाश सिंह मय हेड कांस्टेबल शेषनाथ सिंह इंद्रेश यादव पुलिस टीम को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध वाहन/संदिग्ध व्यक्ति के चेकिंग के दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि के उतरेथू बाजार सेे देवापुर गांव व मोटर साइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति आ रहा था कि मुखबिर की खास सूचना पर विश्वास कर बिंदेश्वरी नगर तिराहे से लगभग सो डेढ़ सौ मीटर देवापुर की तरफ जाने पर वापस मोटरसाइकिल से आता हुआ दिखाई दिया जिसे मुखबिर ने इशारा करके हट गया पश्चात उस व्यक्ति को रोककर चेक किया गया तथा पूछताछ किया गया। गिरफ्तार किए गए अपराधी का नाम व पता प्रदीप कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी पुत्र श्री राजकुमार तिवारी निवासी ग्राम भैरीपुर थाना गोसाईगंज अयोध्या उम्र 40 वर्ष के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से संबंधित मोटरसाइकिल यूपी 45 ए बी 9155 एक मोबाइल तथा दो अन्य मोटरसाइकिल के निशानदेही से एक मोटरसाइकिल टीवीएस स्टार सिटी प्लस बिना नंबर के रफीगंज अंबेडकरनगर व दूसरी मोटरसाइकिल यूपी 36जे 3843 अपाची रंग काला अमहट जनपद सुल्तानपुर की बरामद हुई है। पूछताछ में बताया कि ये मोटर साइकिलें चोरी की है। बरामद तीन अदद मोटर साइकिलों के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना गोसाईगंज पर मु0अ0सं0 402/19 धारा 397/411 भादवि पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारी वह बरामदगी करने वाली टीम उपनिरीक्षक रामप्रकाश सिंह हेड कांस्टेबल शेषनाथ सिंह इंद्रेश यादव उमेश यादव राजेश यादव प्रदीप यादव ताहिर खान देवेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा बरामदगी की गई।
7