नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ग्रहण किया कार्यभार
कहा- आर्थिक अपराध नियंत्रण के लिए सीओ स्तर पर एंटी फ्रॉड सेल का होगा गठन
अयोध्या। नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने कहा कि संचार के साथ संवाद की प्रभावी व्यवस्था रहेगी, प्राथमिकताएं पहले से तय है, उस पर काम भी चल रहा था। रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा तथा श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सहूलियत के साथ आम आदमी को न्याय तथा अपराधियों को सजा दिलाने के लिए पूर्व में चल रही योजना और व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी तथा खामियों को दुरुस्त किया जाएगा।
कानून व्यवस्था अपराध नियंत्रण, जन सुनवाई, विवेचना निस्तारण, अभियोजन, सुचारु यातायात व्यवस्था पुलिस की जिम्मेदारी है। इसके लिए जवाबदेही तय की जाएगी। आर्थिक अपराधों के नियंत्रण के लिए सीओ स्तर पर एंटी फ्रॉड सेल का गठन होगा। वह रविवार को वह कार्यभार ग्रहण कर दर्शन-पूजन तथा राम जन्मभूमि का निरीक्षण करने के बाद पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से मुखातिब थे।
एसएसपी मुनिराज ने बताया कि उनकी पहली पोस्टिंग बतौर ट्रेनिंग इलाहाबाद में मिली और फिर वाराणसी में एएसपी के पद पर तैनात हुए। उसके बाद कई जिलों में प्रभार देखा। नगर निकाय चुनाव को लेकर आगमन के पूर्व ही उन्होंने पुलिस को टास्क दिया था। जिसकी समीक्षा की जाएगी। सुरक्षा में सीआरपीएफ व पीएसी के साथ पुलिस बल तैनात हैं। राम मंदिर निर्माण को लेकर संवेदनशीलता के मद्देनजर जरूरत के मुताबिक अतिरिक्त इंतजाम किया जाएगा। सुगम और सुचारु यातायात व्यवस्था के लिए संबंधित विभागों नगर निगम व परिवहन विभाग से समन्वय बना कर प्रभावी कार्रवाई होगी।