लॉक डाउन में दर्शनार्थी नहीं पहुंच सके अयोध्या, रामकोट क्षेत्र रहा सील
अयोध्या। लॉकडाउन चलते ज्येष्ठ के पहले मंगल पर अयोध्या के प्रसिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी मंदिर पर सन्नाटा पसरा रहा वही मंदिर परिसर क्षेत्र के आसपास के सभी मार्गों को भी प्रशासन ने सील रखा। जिसके कारण कोई भी दर्शनार्थी मंदिर तक नही पहुंच सके है। ज्येष्ठ माह में पड़ने वाला पहला मंगल बहुत ही पवित्र दिन माना जाता है इस दिन लाखों श्रद्धालु सरयू में स्नान के बाद हनुमान जी महाराज का दर्शन पूजन करते हैं। जहां कभी ज्येष्ठ माह में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन करते थे वहीं इस वर्ष हुए लॉक डाउन के कारण श्रद्धालु अयोध्या नहीं पहुंच सके है । हनुमान गढ़ी क्षेत्र के आसपास के मार्गों को भी सील कर दिया गया है जिसके कारण मंदिर परिसर में भी सन्नाटा पसरा हुआ है सिर्फ मंदिर मैं रहने वाले नागा साधु व सुरक्षा के जवान ही दर्शन पूजन कर रहे हैं। धार्मिक मात्र के अनुसार ज्येष्ठ का पहला मंगलवार के दिन हनुमान जी की आराधना करने से सभी कम मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
हनुमान गढ़ी के पुजारी राजू दास ने बताया कि ज्येष्ठ के पहला मंगल पर डेढ़ से दो लाख श्रद्धालु आज के दिन सुबह 3ः00 बजे से ही दर्जन पूजन शुरू हो जाता था और रात्रि 11ः00 बजे तक यह क्रम चलता था लेकिन वैश्विक महामारी से हम लोग जूझ रहे हैं जिसके कारण पूरे देश के साधु संत, श्रद्धालु व मठ मंदिरों में लॉक डाउन का पालन किया जा रहा है वही बताया कि कुछ श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए आने की कोशिश में थे लेकिन उन्हें प्रशासन के द्वारा सुबह ही बाहर से ही लौटा दिया गया इसलिए हम सभी श्रद्धालु भक्तों से निवेदन करते हैं कि आप सभी अपने घरों में हनुमान जी महाराज का पूजन करें।