-समारोहपूर्वक मनाई गयी महाराजा निषादराज की जयंती
अयोध्या। निषाद समाज की ओर से सोमवार को बड़े ही उत्साह पूर्वक महाराजा निषादराज जयंती का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने अयोध्या नगरी के टेढ़ी बाजार का नाम निषादराज करने की मांग की। जयंती समारोह समिति के संरक्षक नानक सरन, अध्यक्ष संतोष निषाद ने मुख्य अतिथि विधायक वेद प्रकाश गुप्ता का स्वागत किया। निषादराज के चित्र के समक्ष माल्यार्पण कराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। निषाद समाज मंडलेश्वर संतोष कुमार महाराज उनके साथियों ने महाराजा निषादराज की आरती कराई। महाराजा निषाद राज, महर्षि कश्यप, महर्षि वेदव्यास के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की। नानक संतोष महाराज ने मुख्य अतिथियों से मांग किया कि प्राचीन निषाद मंदिर टेढ़ी बाजार अयोध्या स्थित चौराहा टेढ़ी बाजार का नाम निषादराज किया जाए तथा लोगों से संगठित रहने को कहा । विजय निषाद व बाबूराम ने निषादों के इतिहास के बारे में जानकारी दी। कहा कि अपने महापुरुषों, राजाओं का इतिहास से सीख लेने की जरूरत है। अयोध्या में निषाद छात्रावास पर माफिया बाबाओं के कब्जे पर नाराजगी जताई गई। तथा समाज के लोगों को विरोध करने व मुक्त कराने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि उदय राज निषाद व हरीकिशन निषाद ने समाज शिक्षित के साथ साथ जागरूक होने की बात कही।
मुख्य अतिथि वेद प्रकाश निषाद में रामसखा महाराज के वंशजों का पूर्ण साथ देने व उनके गौरवमयी इतिहास की प्रशंसा की। समिति द्वारा ज्ञापन की मांगो को पूरा कराने का आश्वासन दिया। टेढ़ीबाजार चौराहे पर निषादराज की मूर्ति और चौराहे का नाम निषाद राज करने की बात कही । समिति के अध्यक्ष संतोष निषाद ने सभी पूर्व अध्यक्षों सहित समाज के सम्मानित लोगों का मंच पर बुलाकर साल पहनाकर स्वागत किया। संचालन सुनील निषाद ने किया। हरीकिशन निषाद, अमर निषाद, अमरजीत निषाद, अरुण निषाद, दुर्गेश निषाद, सोमू निषाद ,अरविंद निषाद, विनोद साहनी, गंगा राम निषाद, राजेश कुमार निषाद ,श्यामलाल ,राम आशीष आदि मौजूद रहे।