परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं को न हो असुविधा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-आलाधिकारियों ने परिक्रमा मार्ग का किया निरीक्षण

अयोध्या। मण्डलायुक्त राजेश कुमार, आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे व नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार के साथ परिक्रमा मार्ग यथा-सहादतगंज हनुमानगढ़ी, गुप्तार घाट, ककरही बाजार, साकेत सदन, गैस गोदाम, झुनकीघाट, गोलाघाट, नयाघाट, सरयू के पुराने पुल, कारसेवकपुरम, हलकारा का पुरवा, आशिफबाग, सूर्यकुण्ड, जनौरा, गुलाबनगर व मोदहा ओवर ब्रिज आदि का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था, बेरीकेटिंग, सड़क की स्थिति, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, नाले के ऊपर ढक्कन, मिट्टी व बालू डालने आदि की व्यवस्थाएं परिक्रमा से पहले करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि जहां सड़क टूट-फूट की स्थिति में है, उसे तुरंत ठीक कराया जाए।

जहां पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है वहां दोनों तरफ बैरीकेटिंग व लाइट की व्यवस्था की जाए तथा मार्ग के दोनों ओर पर्याप्त मात्रा में डस्टबिन लगाए जाएं व स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखा जाए। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि परिक्रमा मार्ग के समस्त क्षेत्रों में कार्यशील स्ट्रीट लाइटें सुनिश्चित की जाएं। पेयजल व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में वाटर प्वाइंट बनाए जाएं।

जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप परिक्रमा मार्ग का सौंदर्यीकरण और सुगमता सर्वोच्च प्राथमिकता पर है। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर, एस0पी0 सिटी, सीओ सिटी, एसपी टै्रफिक, अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड-3 व निर्माण खण्ड-4 सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

14 कोसी परिक्रमा के लिए बने 16 उपचार केंद्र, 50 बेड रिजर्व

रामनगरी अयोध्या में दीपोत्सव की भव्यता के ठीक बाद अब परिक्रमा और कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने इन धार्मिक आयोजनों को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को विशेष निर्देश दिए हैं। 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक प्रस्तावित 14 कोसी और 5 कोसी परिक्रमा तथा कार्तिक पूर्णिमा स्नान में लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़े  डंपर में भिड़ी रोडवेज बस, चालक समेत चार यात्री घायल

राज्य सरकार द्वारा इन व्यवस्थाओं में स्थाई और अस्थाई चिकित्सा सुविधाएं, एम्बुलेंस तैनाती, फॉगिंग और एंटी-लार्वा अभियान शामिल हैं, जो योगी सरकार की ‘सुरक्षित तीर्थयात्रा’ की नीति को दर्शाते हैं।

सीएमओ डॉ सुशील कुमार बानियान के अनुसार उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राममणि शुक्ला को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अयोध्या मंडल द्वारा समय-समय पर मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने स्थाई चिकित्सा व्यवस्था के तहत स्वशासी राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में 20 बेड, जिला चिकित्सालय अयोध्या (पुरुष) में 20 बेड और श्रीराम चिकित्सालय अयोध्या में 10 बेड आरक्षित किए हैं। पूरे मेला क्षेत्र में 11 एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है, जो निर्धारित स्थानों पर तैनात रहेंगी।

परिक्रमा मार्गों पर अस्थाई उपचार केंद्र

14 कोसी परिक्रमा के लिए 16 स्थानों पर अस्थाई प्राथमिक उपचार केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं, जिनमें श्रीराम जन्मभूमि निकास द्वार, हनुमानगढ़ी मंदिर, पक्का घाट (10 बेड का अस्थाई चिकित्सालय), हनुमानगुफा, मौनीबाना, हलकारा का पुरवा, दर्शननगर, अचारी का सगरा, जनौरा (अंडर पास के पास), सहादतगंज, हनुमानगढ़ी, गुप्तार घाट, अफीमकोठी, अमानीगंज (अशोका द्विवेदी के घर के सामने), ब्रह्मकुंड गुरुद्वारा और अनकी घाट शामिल हैं।

इसी प्रकार 5 कोसी परिक्रमा के लिए 11 केंद्र बनाए गए हैं, जैसे श्रीराम जन्मभूमि निकास द्वार (पीएफसी), पक्का घाट (8 बेड का अस्थाई चिकित्सालय), मौनीबाबा, चूड़ामणि चौराहा, उदया चौराहा और झुनकी घाट। कार्तिक पूर्णिमा मेला क्षेत्र में 15 प्राथमिक उपचार केंद्र होंगे, जिनमें कंट्रोल रूम (साकेत डिग्री कॉलेज के सामने), बंधा तिराहा (विकास प्राधिकरण कार्यालय), श्री नागेश्वरनाथ मंदिर, साकेत पेट्रोल पंप, टेढ़ी बाजार चौराहा, अंतरराष्ट्रीय बस स्टैंड अयोध्या धाम, कारसेवकपुरम, दशरथ महल, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन, कनक भवन मंदिर परिसर शामिल हैं।

इसे भी पढ़े  ज्ञान और अनुभव की कोई सीमा नहीं होती : ओ.पी. गुप्ता

एम्बुलेंस रहेगी तैनात, त्वरित सहायता की गारंटी

एम्बुलेंस व्यवस्था को भी मजबूत किया गया है। 14 कोसी परिक्रमा पके लिए 11 एम्बुलेंस तैनात होंगी, जिनमें श्रीराम जन्मभूमि परिसर, हनुमानगढ़ी मंदिर, गयाघाट, हलकारा का पुरवा, जनौरा (अंडर पास के बगल), गुप्तार घाट, अफीमकोठी और झुनकी घाट प्रमुख हैं। 5 कोसी परिक्रमा में 11 एम्बुलेंस होंगी, जबकि कार्तिक पूर्णिमा मेला क्षेत्र में 11 एम्बुलेंस कवरेज सुनिश्चित की गई है, जिसमें कनक भवन मंदिर परिसर, पक्का घाट, बंधा तिराहा (वीणा चौराहा), हनुमानगुफा (श्रीराम कथा संग्रहालय), अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और कारसेवकपुरम शामिल हैं।

मेला क्षेत्र में स्थापित होगा नियंत्रण कक्ष

मेला क्षेत्र में नियंत्रण कक्ष स्थापित होगा, जहां अस्थाई टेंट, फर्नीचर और सफाई मित्रों के लिए सुविधा होगी। अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए अस्थाई निवास एवं भोजन की व्यवस्था विभाग द्वारा की जाएगी। मलेरिया व डेंगू जैसी बीमारियों से बचाव के लिए अयोध्या नगर निगम क्षेत्र में प्रतिदिन सायं 6 से 8 बजे तक फॉगिंग और नालियों में एंटी-लार्वा का छिड़काव किया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में आयोजित दीपोत्सव की समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष जोर दिया था। उनके निर्देशानुसार अमेठी, अंबेडकरनगर, बाराबंकी और सुल्तानपुर से विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीमें भी अयोध्या पहुंचेंगी।

विशेषज्ञ डॉक्टर व दवाएं रहेंगी उपलब्ध

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील कुमार बानियान ने बताया कि सभी चिकित्सालयों में आवश्यक दवाएं, पैरामेडिकल स्टाफ और डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे। यह व्यवस्था न केवल परिक्रमा को सुरक्षित बनाएगी, बल्कि योगी सरकार की धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने वाली नीति को मजबूत करेगी।

राम नगरी में इस बार स्वास्थ्य सेवाएं पहले से कहीं बेहतर होंगी। जिला प्रशासन ने सभी विभागों को नोडल अधिकारी नियुक्त करने और विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं, ताकि आयोजन बिना किसी बाधा के संपन्न हो। दीपोत्सव की सफलता के बाद अब परिक्रमा मेला अयोध्या को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya