-अयोध्या टैलेंट हंट सीजन 3 का भी अयोध्या में होगा आयोजन, सपोर्ट कर रहे इंडियन आइडल के ऋषि सिंह
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में टैलेंट की कोई कमी नहीं है जिसमें एक बहुत बड़ा नाम ऋषि सिंह का है जो की आज पुरी दुनिया में अयोध्या का नाम रोशन कर रहे हैं और ऋषि सिंह अयोध्या टैलेंट हंट जैसे प्लेटफार्म में भाग लेकर अपने टैलेंट को एक्सप्लोर करना चाहिए उक्त बातें दी औरा रेस्टोरंट में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान प्रेडेट्स प्राईवेट लिमिटेड अयोध्या टैलेंट हंट के ऑर्गेनाइजर प्रफुल्ल साहू ने कही।
उन्होंने बताया की अयोध्या की इस पवन धरती में बच्चों के अंदर बहुत सारा टैलेंट भरा हुआ है जैसे की सिंगिंग डांसिंग एक्टिंग मॉडलिंग आर्ट क्राफ्ट स्केचिंग फैशन डिजाइनिंग ग्राफिक डिजाइनिंग वेबसाइट डिजिटल मार्केटिंग एवं जो नए बिजनेस आइडिया को खड़ा करना चाहते हैं और कोई भी टैलेंट आपके अंदर है तो अयोध्या टैलेंट हंट सीजन 3 जो की तीसरी बार अयोध्या में होने जा रहा है और यह टीवी चैनल पर टेलीकास्ट भी हो चुका है जिसमें पिछले 2 सालों से सिनेमा जगत के काफी बड़े कलाकार जज के रूप में ए चुके हैं जिसमें भाभी जी घर पर हैं की अम्मा जी सोमा राठौर एवं जाने-माने एक्टर डॉ अनिल रस्तोगी जिनको आपने आश्रम और इश्कजादे कई बड़ी मूवीज में देखा होगा इसके साथ-साथ एबीसीडी मूवी के कास्ट सुशांत पुजारी एवं अन्य बड़े कलाकार टैलेंट हंट में आते हैं जिससे की प्रतिभागियों को प्रोत्साहन मिलता है और साथ ही एक प्लेटफार्म उन्हें के शहर में दिया जाता है आपको बता दें इस का रजिस्ट्रेशन www.ayodhyatalenthunt.in भेजा कर के आप कर सकते हैं
यह टैलेंट हंट पहली बार 2019 में हुआ था जिसमें 900 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया था जिसमें से कोई बच्चा निराश होकर नहीं गया सबके हाथ में सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया और लोग डाउन में ऑनलाइन ऑडिशन लेकर भी प्लेटफार्म प्रोवाइड किया और उसके बाद सीजन 2 2021 में ऑर्गेनाइजर प्रफुल्ल साहू ने काफी मुश्किलों के साथ संपन्न किया और अब नए साल में हाफ सीजन 3 में भाग लेकर अपने टैलेंट को अयोध्या एवं इंडिया की जनता तक टीवी शो के जरिए पहुंचा सकते हैं इस कार्यक्रम में मौजूद इंटरनेशनल फिल्म अवार्ड से सम्मानित डायरेक्टर आशीष अग्रवाल, एक्टर वाकई फिल्मों के एडिटर आंतरिक श्रीवास्तव सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट काजल राय अयोध्या का मशहूर पेज अयोध्या वाले के ओनर हर्ष पटेल ऋषि के करीबी दोस्त और उनको मैनेज कर रहे मेलोडियस रिकॉर्ड्स के अभिराज तिवारी एवं टीम मेंबर में प्रवेश रेशमिया , मंतशा रिजवान कीर्ति गुप्ता श्रुति सोनी , सोनाली, एकता , एडी क्रू रामलीला में राम का रोल निभाने वाले सार्थक , झुनझुनवाला से साहिल,अनुभव ,वह अन्य मौजूद रहे अयोध्या की मीडिया का धन्यवाद करते हुए प्रफुल्ल साहू ने अयोध्या वासियों से सपोर्ट मांगा