– “विजन फार इंडिया-2047“ पत्र प्रतियोगिता अभियान तेज
अयोध्या। ढाई आखर के अंतर्गत “विजन फार इंडिया-2047“ शीर्षक आधारित पत्र लेखन 1 जुलाई से 31 अक्टूबर 2022 तक आयोजित प्रतियोगिता को गति देने के उद्देश्य से अयोध्या मण्डल प्रवर अधीक्षक डाकघर पी के सिंह के निर्देश पर स्कूलों, तथा कार्यालयों में सम्पर्क अभियान चलाया गया ।
इस दौरान मुख्य विपणन अधिकारी सत्येंद्र प्रताप सिंह ने अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक लवकुश द्विवेदी से भी मुलाकात कर अधिक से अधिक लोगों को पत्र लेखन प्रतियोगिता में सम्मिलित करवाने का अनुरोध किया साथ ही श्री सिंह ने श्री द्विवेदी का फोटोयुक्त डाक टिकट भी भेंट किया और बताया कि जन्मदिन, सालगिरह के अवसर पर खुद के फोटोयुक्त माई स्टैम्प सुविधा के तहत प्रधान डाकघर अयोध्या से अपना डाक टिकट बनवाया जा सकता है । इस दौरान श्री द्विवेदी ने कहा कि हर डाक टिकट के पीछे एक कहानी छिपी है और इससे युवा पीढ़ी को रूबरू कराने की जरूरत है।
वक़्त के साथ छोटा सा कागज का टुकड़ा दिखने वाले यह हस्त लिखित पत्र अथवा डाक टिकट ऐसे अमूल्य दस्तावेज बन जाते हैं, जिनकी कीमत लाखों -करोड़ों में हो जाती है। निदेशक श्री द्विवेदी ने कहा करते कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी के बदलते दौर में आज की युवा पीढ़ी सोशल मीडिया को अधिक तरजीह दे रही है ऐसे में उनकी पुरानी परम्परागत संचार शैली को बरकरार रखने के लिए बच्चों को पत्र लेखन एवं फिलेटली (डाक टिकट संग्रह) से भी जुड़ना चाहिए इससे उनका सामान्य ज्ञान भी विकसित होगा। प्रवर अधीक्षक पी के सिंह ने कहा कि सिविल की तैयारी करने वाले छात्रों को पत्र लेखन प्रतियोगिता तथा फिलेटली से जरूर जुड़ना चाहिए इससे उन्हें सामान्य ज्ञान की परीक्षा में सार्थक साबित होगा ।
श्री सिंह ने विद्यार्थियों से अपील किया कि विजन फार इंडिया-2047 की पत्र लेखन प्रतियोगिता में हमें अपने सपनों का भारत बनाने के लिए क्या क्या कदम उठाए जाना चाहिए उसे बताने का अच्छा मौका है । प्रतियोगिता के माध्यम से अधिक से अधिक पत्र लिखकर आकर्षक इनाम भी जीतने का अवसर है ।