-कांटा बांट कर रहे किसान के आने का इंतजार
मिल्कीपुर। किसानों के आमद के बीच धान क्रय केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा खरीद शुरू न होने का कारण बोरे का अभाव बताया जा रहा है, सरकार द्वारा एक नवंबर से सभी क्रय केंद्रों पर धान की तौल किए जाने का निर्देश दिया था। लेकिन किसान जब क्रय केंद्र पर पहुंचकर केंद्र प्रभारियों से धान तौल के लिए बोरे के संबंध में बात की तो केंद्र प्रभारियों ने बताया कि अभी बोरा नहीं आया है बोरा आने के बाद ही खरीदारी की जाएगी। फिलहाल क्रय केंद्रों पर 1 नवंबर से ही धान क्रय केंद्र प्रभारी केंद्र को खोलकर बैठे हुए हैं।
आपको बताते चलें कि मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के तीन विभाग यू0सी0यू0, पी0सी0एफ0 एवं विपणन विभाग की ओर से मिल्कीपुर, अलीपुर खजूरी, जगदीशपुर, बारून,रौतांवा,घुरेहठा, मलेथू बुजुर्ग, बगौड़ा, देवगांव, हैरिंग्टनगंज समय कुल तेरा क्रय केंद्र बनाए गए हैं। धान खरीद शुरू होने के तीसरे दिन भी किसी केंद्र पर बोहनी नहीं हुई है ।केंद्र प्रभारियों ने बैनर लगाकर कांटा बाट तैयार कर रखा है और किसान का इंतजार कर रहे हैं। शासन ने 1 नवंबर से 28 फरवरी तक धान खरीद का समय निर्धारित किया है। सुबह 9ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक किसानों के आने का इंतजार क्रय केंद्र प्रभारी करते रहते हैं। लेकिन अभी किसान अपनी धान की फसल क्रय केंद्र तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं।
धान खरीद के लिए तहसील क्षेत्र में उपरोक्त विभाग को जिम्मेदारी दी गई है तीनों एजेंसियों की ओर से सभी विकास खंडों में क्रय केंद्र बना दिए गए हैं, खरीद वर्ष 2022- 23 में सामान्य धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2040 तथा ए-ग्रेड धान का मूल्य 2060 रूपए प्रति क्विंटल की दर से खरीद की जाएगी। इस संबंध में उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर अमित जायसवाल ने बताया कि कुछ क्रय केंद्रों पर पहले से ही बोरे मौजूद थे। फिलहाल सभी केंद्रों पर धान तौल के लिए बोरो को भिजवाया जा रहा है। किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी बहुत जल्द सभी क्रय केंद्रों पर बोरे पर्याप्त मात्रा में पहुंच जाएंगे।