– एसओजी व एफएसएल टीम के साथ पुलिस ने की छानबीन
अयोध्या। नगर कोतवाली के सिविल लाइन हौसिला नगर में चोरों ने दो मकानों का ताला तोड़ लाखों के सोने-चांदी के जेवरात तथा साढ़े तीन लाख रुपये पर हाथ साफ कर दिया। मामले की जानकारी पर एसओजी के साथ एफएसएल टीम व पुलिस ने छानबीन की है। पीड़ित परिवार शहर के बाहर गए हुए हैं। उनको सूचना दी गई है।
बताया गया कि शनिवार की सुबह वह पेड़-पौधों में पानी डालने पहुंची तो ताला टूटा देख आसपास के लोगों को जानकारी दी। शहर में ही रहने वाले उनके चचेरा भाई को बुलाया गया और पुलिस को सूचित किया गया। पता चला कि पड़ोसी संजय शुक्ला के मकान का ताला भी टूटा है। एफएसएल टीम व पुलिस के साथ संबंधियों ने छानबीन की तो पता चला कि लॉकर से सोने-चांदी के सभी कीमती जेवरात गायब हैं। सारा सामान अस्त-व्यस्त और बिखरा मिला। भारतीय जीवन बीमा में अभिकर्ता और चेयरमैन क्लब मेंबर शरद कुमार पांडेय पत्नी के साथ 17 नवंबर को अपनी पुत्री के पास मुंबई गए थे, वहीं पर पत्नी के सर्वाइकल का इलाज करा रहे हैं। उन्होंने केवल अपने मुख्य गेट व इंट्रीगेट पर ही ताला लगाया था। ज्यादातर आलमारियों में चाभी लगी हुई थी। जिसके चलते चोरों को केवल एक आलमारी व लॉकर तोड़ना पड़ा।
चचेरे भाई कृष्ण कुमार ने बताया कि चोर 12 से 15 लाख के जेवरात ले गए हैं। कीमती घड़ी व अन्य सामान मौके पर मिला है। सूचना पर वह दिल्ली से वापस लौट रहे हैं। वहीं पड़ोसी अभिकर्ता और चेयरमैन क्लब मेंबर संजय शुक्ला के गेट का ताला और कुंडी तोड़ भीतर घुसे चोर आलमारी व लॉकर तोड़ 4-5 लाख के जेवरात तथा साढ़े तीन लाख रुपये नकदी ले गए हैं। कल शाम पांच बजे ही वह परिवार के साथ अपने इंजीनियर बेटे के पास दिल्ली के लिए निकले थे। चोर संजय के घर में तकिए में रखा 50 हजार रुपया भी समेट ले गए। वारदात में शामिल संदिग्धों की हरकत मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। फुटेज में दो संदिग्ध और एक संदिग्ध कार दिखी है। सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि फोरेंसिक, पुलिस व एसओजी टीम भेज छानबीन कराई गई है। पुलिस को अभी तहरीर नहीं मिली है। छानबीन और खुलासे के लिए टीमों को सक्रिय किया गया है।