-खेल के मैदान के लिए सुरक्षित जमीन पर किया गया था अतिक्रमण
मिल्कीपुर। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम अहरन सुवंश में हाईकोर्ट के आदेश पर सरकारी रिजर्व जमीन पर अतिक्रमण कर बनाये गए अवैध मकान को तहसील प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कर दिया। मिल्कीपुर तहसीलदार हेमन्त गुप्ता ने बताया कि मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत अहरन सुवंश में खेल के मैदान के लिए सुरक्षित जमीन पर गांव के ही त्रिभुवन व रामभवन ने अतिक्रमण करके अवैध निर्माण कर लिया था।
जिस पर अहरन सुवंश निवासी महावीर ने उच्च न्यायालय में याचिका की थी। जिसमें कोर्ट ने मिल्कीपुर एसडीएम को अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था। तहसीलदार ने बताया कि अहरन सुवंश के महावीर ने हाईकोर्ट याचिका दायर की थी। जिसमें सोमवार को जिलाधिकारी नितीश कुमार को तलब किया गया है। उसी क्रम में शनिवार को तहसीलदार हेमन्त गुप्ता व इनायतनगर एसएचओ अमरजीत सिंह मय पुलिस फोर्स के द्वारा अहरन सुवंश के खेल मैदान पर किए गए अतिक्रमण को धराशाई किया गया।