दुष्कर्म में नाकाम युवक ने युवती का रेता गला, ट्रामा सेंटर रेफर

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– खेत में हरा चारा लेने गई थी युवती

अयोध्या। जनपद के थाना महराजगंज इलाके में दुष्कर्म में नाकाम युवक ने युवती का गला रेत दिया।युवती खेत में हरा चारा लेने गई थी। युवती के शरीर पर कई जगह घाव के निशान हैं । गंभीरावस्था में उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। घायल युवती युवक का नाम नहीं बता सकी। उसने कापी पर पड़ोस के गांव के युवक पर दुराचार में असफल रहने पर हंसिया से हमला करने का जिक्र किया है। सूचना पर इलाकाई पुलिस के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसपी ग्रामीण,सीओ सदर, फॉरेंसिक तथा स्वाट टीम ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया।

घटना महराजगंज थाना क्षेत्र के मलिक पट्टी तारगौहान का है। गुरुवार की सुबह गांव निवासी बुजुर्ग मनिकरण पांडे अपने खेत में चरी (हरा चारा) काट कर आए थे। चारा लेने के लिए उनकी पौत्री सरिता 22 पुत्री अशोक पांडे खेत में गई थी। पुत्री को देर करते देख बाबा मनिकरण पुनः खेत में गए तो सरिता लहूलुहान पड़ी तड़प रही थी ।पौत्री की हालत देखकर वह गुहार लगाने लगे। हल्ला गुहार पर ग्रामीण पहुंचे और चारपाई पर लादकर उसे घर ले आए।

पहले तो लोगों ने किसी जंगली जानवर द्वारा हमला करने की आशंका व्यक्त की लेकिन घायल अवस्था में सरिता ने इशारे से कापी व पेन मंगाया और कापी पर उसने लिखा कि छतरा गांव का एक लड़का गलत काम करना चाहा नाकाम रहने पर उसने हंसिया से गला रेत दिया। इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में इसे सीएससी मया बाजार, फिर मण्डलीय चिकित्सालय दर्शननगर भेजा। जहां से गंभीर अवस्था में चिकित्सकों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya