ग्रीन ग्रुप टीम को एसएसपी ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
अयोध्या। जनपद में ग्रीन ग्रुप का निर्माण उन इलाक़ों में किया जा रहा है जिन इलाकों में नशीली शराब के कारण अब तक कई लोगों ने अपने जान गंवा चुके हैं और कम उम्र के बच्चे इसमें लिप्त हैं इसी को रोकने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी जी के निर्देशन में इस ग्रुप का निर्माण किया गया है। विदित हो कि ग्रीन ग्रुप का निर्माण 2 महीने की अथक ट्रेनिंग जिसमें महिलाओं को आत्मरक्षा ज्ञान सरकारी योजनाओं का ज्ञान अक्षर ज्ञान सामाजिक ज्ञान से अवगत करवाने के बाद प्रत्येक गांव से 25-25 महिलाओं का समूह जिसे ग्रीन ग्रुप नाम दिया जाता है। जिसका निर्माण आज ग्रीन ग्रुप का निर्माण अयोध्या के 5 गाँवो में किया गया। श्री राम के रामराज के संकल्पना पर आधारित ग्रीन ग्रुप नजदीकी पुलिस थाने को गांव में हो रहे असामाजिक कार्य जैसे- छोटे-छोटे अपराध, कच्ची शराब पर एक बाज की निगाह की तरह निगरानी रखेंगे, तथा ग्रामीण बच्चे और बच्चियों को स्कूल भेजने का प्रयत्न करेंगे। गांव में दहेज प्रथा,बाल विवाह, के खिलाफ एक शंखनाद की शुरुआत, इन महिलाओं ने होप वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में किया।
बतातें चले कि एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देशन वर्ष 2015 में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय व दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रो के गैर सरकारी संगठन के सहयोग से ग्रीन ग्रुप की शुरूआत हुई थी। (एनजीओ) के फाउंडर्स दिव्यांशु उपाध्याय (मो0न0 7785814237) व रवि मिश्रा, श्यामाकान्त सुमन, संदीप गुप्ता (मो0न0 9839103390) हैं। इस ग्रुप के शुरू करने का उद्देश्य घरेलू हिंसा के खिलाफ, महिला सशक्तिकरण को बढावा देना है तथा गांवो में चल रहे शराब, जुँआ इत्यादि नशाखोरी से गाँव को मुक्त कराना है । इसके अलावा ग्रीन ग्रुप द्वारा गांवो में अशिक्षा को भी दूर किया जाता है। अगर आप के दिल में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो जलते दिए को भी कोई बुझा नहीं सकता ऐसा ही कुछ कर दिखाया है ग्रीन ग्रुप ने, देश दुनिया का कोई ऐसा क्षेत्र नहीं बचा जहा नारी शक्ति न पहुंची हो महिला शक्ति सिर्फ शहरो तक सीमित नहीं है ये ग्रामीण इलाको में भी महिला शक्ति हमेशा आगे निकल कर आयी है और इस ग्रुप के माध्यम से इन छात्रो ने महिला शक्ति को एक नई दिशा दी है तथा समाजिक बुराइयों के लिए इन्हें सशक्त किया है।
एसएसपी ने आज हरी झंडी दिखाकर इन महिलाओं को उनके गांव में रवाना किया और उद्घाटन के अवसर पर कहां की यह संस्था बीएचयू और दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों का है जिसमें अवध यूनिवर्सिटी के बच्चे भी जुड़कर गांव के विकास के लिए कार्य करेंगे साथ ही साथ उन्होंने अपना नंबर सभी महिलाओं के बीच वितरण किया और कहा की किसी प्रकार की भी असामाजिक कार्य अगर आपके गांव में हो तो हमें तत्काल सूचना दें। एसएसपी ने कहा कि आप लोगों को एक रंग की साड़ी हरे रंग की इसलिए दी गई है कि अब इस पूरे ग्रीन ग्रुप में कोई भी जात पात या धर्म नही है। अब यह आपका एक परिवार जो मिलकर गांव में से नशा, जुआ और महिला संबंधित अपराध को रोकेंगी।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद चौरसिया के साथ-साथ होप संस्था से रवि मिश्रा,दिव्यांशु उपाध्याय, श्यामकांत, संदीप,विकाश दिक्सित,अभय शर्मा,प्रशांत गौड़,सौरभ सिंह, दिव्या तिवारी मौजूद थे।