सोहावल। रौनाही थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत चाणक्य पुरी बडागांव स्थित शिवालय परिसर कीमती जमीन पर भू माफियाओं की नजर होने के कारण बैनामा कराने के नाम पर बडकन्नू सिंह दो गाड़ियों में हथियारों से लैस गुंडों को लेकर मंदिर पर कब्जा करने पहुंचे फिर कब्जे कि कवायद शुरु होती देख स्थानीय ग्रामीण ने पुलिस को सूचित किया मारपीट आमादा दबंगो से ग्रामीण भिड गये ग्रामीणों का भारी आक्रोश देख चारो ओर से घिरता देख गुंडे पुलिस के पहुंचने से पहले सभी दबंग वाहन समेत फरार हो गये।
मुख्य अर्चक जितेंद्र तिवारी का आरोप है कि शिवालय पुराना है। सैकडो वर्ष पूर्व विशाल मंदिर था। जर्जर होने से गिर गया। ग्रामीणो के सहयोग से कम पैसा होने के कारण छोटा रुप देकर मंदिर बनाया गया शेष कीमती भूमि पर भू माफियओं की नजर बनी हुई है भू माफिया कभी भी अपने गुंडों को लेकर जमीन पर कब्जा कर सकते हैं! ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि उक्त मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों पर उचित कार्रवाई की जाय।
कार्यालय पर कब्जा करने की सीएम पोर्टल पर शिकायत
अयोध्या। मुख्य अभियंता नलकूप पूर्व ने अधीक्षण अभियंता नलकूप मंडल अयोध्या के कार्यालय पर कब्जा करने की शिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर की गई है। एफसीआई उप्र के राज्य सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य रहे शैलेंद्र रावत ने शिकायत में कहा है कि यह कार्रवाई उसी दिन 28 फरवरी 22 को की गई जब अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार सेवानिवृत्त हुए। रावत का आरोप है कि सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता ऐसी हरकत अपनी हनक दिखाने के लिए किए हैं। जबकि 1965 से ही हनुमानगढ़ी सिविल लाइन अयोध्या के समीप मंडलीय कार्यालय कार्यरत है।
आरोप है कि कब्जा किए जाने से रमणा कालोनी में जनप्रतिनिधियों के आवागमन में असुविधा होगी। बताया कि मुख्य अभियंता महीने में मात्र एक दिन ही अयोध्या कार्यालय आते हैं। शैलेंद्र रावत ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाए।