कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुईं यूपी बोर्ड परीक्षाएं

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-सीएम योगी ने दी बधाई, मंत्री गुलाब देवी ने छात्रों को खिलाई मिठाई


लखनऊ। कड़ी सुरक्षा और निगरानी के बीच उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) की परीक्षाएं आज, सोमवार सो शुरू हो गई हैं। जो 12 मार्च 2025 को समाप्त होगी। इस वर्ष 54.37 लाख से अधिक छात्र इन परीक्षाओं में भाग ले रहे हैं। परीक्ष के लिए राज्यभर में 8140 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रश्न पत्रों की केंद्र बार कोडिंग की नई व्यवस्था की गई है।

इस बीच प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने राजधानी लखनऊ स्थित राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज पहुंची, जहां उन्होंने परीक्षा देने आए छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। इस दौरान परीक्षा केंद्र का निरीक्षण भी किया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच एक्स के जरिए परीक्षा देने वाले छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। सीएम योगी ने कहा कि यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं। आप सभी पूर्ण आत्मविश्वास, धैर्य और पूरी क्षमता के साथ इस परीक्षा रूपी महोत्सव में सहभाग करें। परीक्षा को अपनी दिनचर्या का एक सहज हिस्सा मानकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें। मां सरस्वती की कृपा आप सभी पर बनी रहे, आप सभी सफल हों, इस हेतु अनेकानेक मंगलकामनाएं!

अयोध्या धाम के परीक्षा केंद्र परीक्षार्थियों के लिए चुनौती, शिक्षा विभाग ने की तैयारी, अयोध्या धाम में बनाए गए हैं तीन परीक्षा केंद्र, तुलसी बालिका इंटर कॉलेज, शिवदयाल जयसवाल इंटर कॉलेज और महाराजा इंटर कॉलेज में होगी यूपी बोर्ड की परीक्षा, तीनों परीक्षा केंद्र पर बनाए गए हैं नोडल अधिकारी, बैरियर पर तैनात रहेंगे।

इसे भी पढ़े  किसानों की फसलों को कीट-पतंगों से बचाएंगी ड्रोन दीदी

नोडल अधिकारी,डीआईओएस डॉ पवन तिवारी का बयान, 79 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा , 109 बनाए गए परीक्षा केंद्र , परीक्षा केंद्र तक परीक्षार्थियों को पहुंचाने के लिए नोडल अधिकारी करेंगे काम, हर परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के हैं कड़े इंतजाम,परीक्षार्थी चार पहिया वाहन से जाने से बचें, दो पहिया वाहन का ही करें प्रयोग, अपने स्कूल के यूनिफॉर्म में जाएं परीक्षा देने, दिक्कत होने पर सुरक्षा कर्मियों को दिखाएं अपना प्रवेश पत्र, नोडल अधिकारी सुरक्षा कर्मियों से समन्वय बनाकर परीक्षार्थियों को पहुंचाएंगे परीक्षा केंद्र, समय से पहले निकले परीक्षार्थी, प्रथम पाली में हाईस्कूल व द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की होगी परीक्षा ।

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya