खेत की जुताई करते समय हुई घटना
मिल्कीपुर। थाना इनायतनगर क्षेत्र के ग्राम सेवरा में खेत की जुताई करते समय 18 वर्षीय युवक की टैक्टर से गिरने व रोटावेटर में फंस जाने के बाद कटकर मौत हो गई है। पुलिस ने युवक के पिता की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। हालांकि पुलिस ट्रैक्टर और ट्रैक्टर चालक को नहीं पकड़ सकी है।
जानकारी के अनुसार इनायतनगर थाना क्षेत्र के सेवरा पूरे पासिन गांव निवासी बलवान पासी का खेत बुधवार को दोपहर करीब 1 ट्रैक्टर रोटावेटर से जोता जा रहा था इसी बीच पूरे पासिन गांव निवासी तुलसीराम का 18 वर्षीय बेटा अंकज ट्रैक्टर पर बैठ गया था। ट्रैक्टर ड्राइवर ने अचानक ट्रैक्टर रोका और फिर चला दिया इतने में ट्रैक्टर पर सवार युवक ट्रैक्टर और रोटावेटर के बीच में जा गिरा और रोटावेटर में फंसकर कटने से उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से भाग निकला। घटना की जानकारी मिलते ही इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने युवक का शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इनायतनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश मिश्रा ने युवक के पिता की तहरीर पर थाना क्षेत्र के ही सलोनी निवासी ट्रैक्टर मालिक मली नट के ट्रैक्टर चालक नाम पता अज्ञात के विरुद्ध धारा 279, 304 ए आईपीसी के तहत मुकदमा कायम कर लिया है। हालांकि मामले में ट्रैक्टर तथा ट्रैक्टर चालक को पुलिस पकड़ नहीं सकी है।