टोल बचाकर गांव के बीच से जा रहा ट्रेलर पेड़ से टकराया

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-सड़क के ऊपर ढीले तारों से बचने के चक्कर में हुआ हादसा

मिल्कीपुर। अयोध्या-रायबरेली फोरलेन पर टोल बचाने के चक्कर में इस समय बड़े-बड़े वाहन गांव की लिंक सड़कों से दिन रात गुजर रहे हैं।अयोध्या रायबरेली फोरलेन के रसूलपुर टोल प्लाजा से पहले अयोध्या की तरफ से आ रहे आ रहा एक ट्रेलर मंगलवार को टोल टैक्स बचाकर बारुन चौराहे से कट कर वाया शाहगंज होते हुए कुचेरा बाजार पर पुनः अयोध्या-रायबरेली फोरलेन पर जा रहा था। तभी मेहदौना गांव में सड़क के ऊपर लटक रहे तारों से बचने के चक्कर में ट्रेलर नीम के पेड़ से जा टकराया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

जिस कारण सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई।बताते चलें कि विगत दिनों इसी स्थान से कुछ दूरी पर स्थित मेहंदी शाह बाबा की मजार के पास टोल टैक्स बचा कर जा रहा एक ट्रक सड़क किनारे लगे विद्युत पोल की एलटी लाइन में फस गया था जिस कारण एलटी लाइन का दो तार टूट गया था जिसे बाद में स्थानीय लाइनमैन ने पुनः जोड़कर सही किया था।गनीमत रही कि उस समय टूटे तारों में करंट नहीं दौड़ रहा था जिस कारण बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।आए दिन विद्युत तार और बड़े वाहनों के बीच हो रही दुर्घटनाओं के बाबत विद्युत विभाग के अवर अभियंता अवधेश कुमार ने बताया कि जल्द ही मेहदौना गांव में सड़क के ऊपर ढीले और नीचे तारों को ऊंचा कराया जायेगा।इस मामले में एसडीओ रानीबाजार ने भी जल्द ही ढीले तारों की समस्या को दूर करने की बात कही है।

इसे भी पढ़े  आरटीओ ऋतु सिंह को किया गया सम्मानित

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते तारों को ऊंचा न किया गया तो कोई बड़ी अनहोनी घट  सकती है। गांव की इन सड़कों बड़े बड़े कामर्शियल वाहनों के आवागमन के कारण दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है।बड़े बड़े वाहनों के कारण इन सड़कों को भारी नुकसान हो रहा है और सड़के जगह-जगह पर टूट रही हैं।जिस कारण ग्रामीणों में इसको लेकर भारी आक्रोश है। ग्रामीण सुरेंद्र गिरी बाबा,मोहम्मद शोएब खान,कलीम खान,ध्रुव कुमार श्रीवास्तव,रवि शर्मा,मो इरशाद,नीरज कुमार,दिलीप यादव आदि का आरोप है कि इन वाहनों के कारण सबसे ज्यादा दुर्घटना का खतरा गांव के बच्चों को है। सभी ने एक सुर में गांव की लिंक सड़कों से इन वाहनों को प्रतिबंधित करने की मांग किया है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya