1100 दीयों से आलोकित हुई गुमनामी बाबा की समाधि

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

नेताजी सुभाष चंद्र बोस का स्वतंत्रता की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान : शक्ति सिंह

अयोध्या। नेताजी सुभाषचंद्र बोस राष्ट्रीय विचार मंच के तत्वावधान में चल रहे नेताजी जयंती सप्ताह के अंतर्गत गुप्तारघाट स्थित गुमनामी बाबा की समाधिक पर 11 सौ दीप प्रज्वलित किए गए। मंच के अध्यक्ष शक्ति सिंह ने कहाकि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का स्वतंत्रता की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान था।

गुमनामी बाबा के पास मिली अनेक वस्तुओं से उनका समीकरण स्थापित होता है। उन्होंने बताया कि नेता जी जयंती पर गुरुवार को सुबह दस बजे से चौक स्थित अमर बलिदानी मंगल पांडेय चौक से नगर निगम परिसर स्थित नेताजी की प्रतिमा तक पैदल मार्च निकाला जाएगा। इससे पहले शुक्रवार को कुष्ठ आश्रम में अनाज व फल आदि के वितरण से नेताजी जयंती सप्ताह की शुरुआत हुई थी। इस अवसर पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विजय गुप्ता, ओमप्रकाश नाहर, पूर्व पार्षद बुद्धिपाल प्रजापपति, सुप्रीत कपूर, दीपू मिश्र, अजय मालवीय, रामकुमार, अरुण कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

भाजपाइयों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस (गुमनामी बाबा) की जयंती की पूर्व संध्या पर किया नमन

-नेताजी सुभाष चंद्र बोस गुमनामी बाबा की 128वीं जयंती की पूर्व संध्या पर गुप्तार घाट स्थित उनकी समाधि स्थल पर पुष्पांजलि कर किया गया उनको नमन ,इस अवसर पर पश्चिम बंगाल कोलकाता से आए लोगों ने भी पुष्पांजलि अर्पित की, भाजपा नेता दिनेश जायसवाल ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस और गुमनामी बाबा का रहन-सहन, पहनावा ,होलिया ,चश्मा कपड़े ,घड़ी इत्यादि तमाम ऐसी चीज जो ठीक हूं बहू नेताजी इस्तेमाल करते थे वही सारे सामान बाबा जी के पास था जो जांच की वजह से कचहरी जिला कोषागार में रखा हुआ है ,हम सभी लोगों का यह मानना है की बाबा जी ही असली नेताजी सुभाष चंद्र बोस थे हालांकि यह जांच का विषय है,

इसे भी पढ़े  सीएम की जनसभा में हर बूथ की सहभागिता में जुटी भाजपा

अधिवक्ता परिषद अवध प्रांत के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस गुमनामी बाबा की मृत्यु की सच्चाई सामने लाया जाना चाहिए पावन जयंती की पूर्व संध्या पर उनको मेरा कोटि-कोटि प्रणाम ,भाजपा के पूर्व पार्षद अनुभव जायसवाल ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बताए हुए रास्ते पर चलकर ही हम देश और समाज की सेवा कर सकते हैं पश्चिम बंगाल से आए हुए लोगों में प्रमुख रूप से भास्कर माहिती, स्वान घोष ,सुब्रत माहिती ,आलोक दास ,शंभू दास शुभम पांडे ,नवनीत मेहता ,राजकुमार शर्मा ,वासुदेव निषाद आज दिनेश दास आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya