-
कहा-अयोध्या राजनीति करने नहीं, सोये हुए कुंभकरण को आया हूं जगाने
-
किये गये वादों को पूरा करना हिन्दुवत्व
अयोध्या। अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण की हमें तारीख चाहिए। यहां राजनीति करने नहीं आया हूं, सोये हुए कुंभकरण को जगाने आया हूं। कुंभकरण रामायण में ही नहीं थे आज भी हैं वह 6 महीने सोते थे आज का कुंभकरण चार सालों से सोया हुआ है। वादों को निभाना हमारा हिन्दुवत्व है, वचन देता हूं कि सबलोग मिलकर मन्दिर बनायेंगे। यह विचार लक्ष्मण किला परिसर में आयोजित संत सम्मान व आर्शिवाद समारोह में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने विशाल मंच से व्यक्त किया। इसके पूर्व उन्होंने पत्नी व पुत्र के साथ मंच स्थल पर ही विधि विधान से भगवान गणेश की पूजा की।
उन्होंने कहा कि हम सरकार से पूंछना चाहते हैं कि पहले मन्दिर कब बनाओगे वह बताओ बाकी बातें तो बाद में होती रहेंगी। उन्होंने कहा कि राम मन्दिर निर्माण को लेकर एक लम्बे समय से वादा किया जा रहा है लेकिन न कानून लाया जा रहा है और न ही सरकार कुछ करती दिखाई दे रही है। सब कोई चाहता है कि अयोध्या में राम मन्दिर बने।
उन्होंने कहा कि पहले अटल जी की केन्द्र में सरकार थी, मिलीजुली सरकार में राम मन्दिर निर्माण को लेकर कानून बनाना एक कठिन काम हो सकता है पर अबतो केन्द्र में पूर्ण बहुमत की सरकार है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है अब राम मन्दिर निर्माण हो ही जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मै वचन देता हूं कि राम मन्दिर बनेगा तो मै राम भक्त बनकर राम लला का दर्शन करने आऊंगा। उन्होंने कहा कि आज केन्द्र की सरकार सबसे ताकतवर सरकार है हमें राम मन्दिर निर्माण का श्रेय नहीं लेना है हमें प्लानिंग चाहिए। राम विचारधारा हैं सब मिलकर मन्दिर बनायेंगे हम जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं। आज का दिन मेरे लिए महत्वपूर्ण है अयोध्या आया हूं, राम मन्दिर के लिए कितने साल इंतजार करें हमें सरकार से मन्दिर निर्माण की तारीख चाहिए।
ठाकरे ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार हमारे मित्र के हाथ में है, केन्द्र की सरकार भी है चलो जो कुछ करना है करो आदेश लाना चाहते हो तो कानून बनाओ, मेरे साथ जितने सांसद हुए हैं मै आज कह देता हूं कि राम मन्दिर के लिए हम कानून लाना चाहते हैं। मामला श्रद्धा का है देश और विश्व के जितने भी हिन्दू हैं वह सरकार के साथ खड़ा होगा, कंधे से कंधा मिलाकर मन्दिर बनाने के लिए। उन्होंने कहा कि मन्दिर बनाने के लिए अगर हिम्मत लगती है। कहा जाता है कि सीने में दम होना चाहिए, कितना बड़ा सीना है इसका मतलब नहीं होता। अटल जी ने कहा था अब हिन्दू चुप नहीं बैठेगा हर कदम से सवाल पूंछेगा और मेरे साथ भी आप जबाब दीजिए हर हिन्दू की यही पुकार पहले मन्दिर फिर सरकार। बाला साहब कहते थे कि हिन्दुवत्व हमारी सांस है और हमारी सांसों में हिन्दुवत्व। समारोह में शिवसेना प्रमुख को आर्शिवाद देने के लिए राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास, महंत राजकुमार दास, महंत राम दास, महंत करूणानिधान शरण, महंत धर्मदास, जगदगुरू राम दिनेशाचार्य, राम जन्मभूमि के मुख्य अर्चक सत्येन्द्र दास, लक्ष्मण किला के महंत मैथली रमण शरण सहित लगभग 1100 संत महंत और पुरोहित उपस्थित रहे जिनका शिवसेना प्रमुख ने पूजन किया। शिवसेना प्रमुख ने महंत नृत्यगोपाल दास, महंत राजकुमार दास और महंत रामदास की चरण वंदना किया। उन्होंने महंत नृत्यगोपाल दास को चांदी का गदा भेंट किया। शिवसेना प्रदेश प्रमुख अनिल सिंह ने शिवसेना प्रमुख को चांदी की शिला भेंट की। सरयू तट पर संध्याकाल शिवसेना प्रमुख ने महा आरती किया। इस दौरान शिवसेना प्रमुख की पत्नी रश्मी ठाकरे व पुत्र आदित्य ठाकरे साथ रहे। रविवार को शिवसेना प्रमुख राम लला का दर्शन करने के बाद मुम्बई के लिए प्रस्थान करेंगे।