फैजाबाद। डॉ.राममनोहर लोहिया अवध विश्वविधालय के इंजीनियरिंग विभाग में टेक्युप-3 वर्ल्ड बैंक प्रोजेक्ट के अन्तर्गत 3-दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है इस कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित द्वारा किया गया टेक्यूप-3 द्वारा निर्धारित मेन्टर संस्थान के रुप में डॉ अम्बेडकर इंस्टीयूट ऑफ टेक्नोलोजी बैंगलोर के विभिन्न विभागों से कुल बारह आचार्य, उपाचार्य आ.ई.टी संस्थान में आए हुए है। इलेक्ट्रानिक्स विभाग में डॉ शिवपुत्रा एवं डॉ. एस रमेश छात्रो के साथ विभिन्न अलग-अलग सेशन लिया। इसमे संस्थान के ईंजीनियर जैनेन्द्र प्रताप ने सहयोग किया । इन्फॉरमेशन टेक्नोलोजी में श्रीमती आरती ने विभाग के छात्रो के साथ विभिन्न अलग-अलग सेशन लिया। इसमे संस्थान के ईंजीनियर समृध्दि सिंह ने सहयोग किया। कम्प्यूटर साइंस में विनुथा एम.एस. ने विभाग के छात्रो के साथ विभिन्न अलग-अलग सेशन लिया। इसमे संस्थान के ईंजीनियर पीयूष राय ने सहयोग किया । इलेक्ट्रिकल विभाग में ज्योति टी.बी दयानन्दा ने विभाग के छात्रो के साथ विभिन्न अलग-अलग सेशन लिया इसमे संस्थान के ईंजीनियर समरेन्द्र प्रताप एवं दिलीप ने सहयोग किया । मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डॉ. गंगाधर शेट्टी डॉ. महादेवा स्वामी एवं शिवअप्पा विभाग के छात्रो के साथ विभिन्न अलग-अलग सेशन लिया इसमे संस्थान के ईंजीनियर आशुतोष मिश्रा ने सहयोग किया। विभिन्न विभाग के छात्र-छात्राओं को विभिन्न तकनीकी सेशन का लाभ मिल रहा है । इस ट्यूनिंग प्रोग्राम के को-आर्डिनेटर इंजीनियर मनीषा यादव एंव अवधेश यादव ने कार्यक्रम के रुप रेखा में विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर में सुप्रिया डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव, परिमल, पारितोष, विनीत सिंह, डॉ ब्रजेश, डॉ रवि, चन्दन, अमितेश, रमेश मिश्र, साम्भवी, रजनी, अनुराग आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।
तीन दिवसीय ट्यूनिंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन
21
previous post