35 हजार नकदी व लाखो के गहनों की चोरी
मवई। मवई थाना क्षेत्र के राम पुर जनक गाँव में बीती रात एक मकान में चोरों ने पिछले दरवाजे के नीचे से सेंध काट कमरे का ताला तोड़कर 35 हजार रुपये नकदी व लाखो रूपये के सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया है। पीड़ित धर्मराज शुक्ला ने बताया कि परिवार के सदस्य छत पर सो रहे थे. रात को नीचे चोरों ने घर के पिछले हिस्से में लगे दरवाजे के नीचे से सेंध काटकर चोर घर में प्रवेश किये और कमरों का ताला तोड़ घर में रखा 35 हजार रूपये नगद व महिलाओ के जेवरात उड़ा ले गए । रात ही में जब लघु शंका के लिए नीचे उतरा तो कमरे का ताला टुटा पड़ा था कमरे में रखे बक्से गायब थे । पीड़ित द्वारा तत्काल डायल 100 को सुचना दी ।सूचना पर डायल 100 व हल्का दरोगा के पी यादव मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल की । पीड़ित ने मवई थांने में तीन लोगो के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है।मवई थानाध्यक्ष रिकेश सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है ।