निर्माणाधीन मकान की दीवार पर पानी डालते समय हुआ हादसा
भदरसा-फैजाबाद। थाना पूराकलंदर क्षेत्र के सुरजी बिरवा निवासी होमगार्ड निर्माणाधीन मकान की दीवार पर पानी डाल रहा था तभी अचानक की विद्युत करंट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रामपुर सरधा के मजरे सुरजी बिरवा निवासी जयप्रकाश तिवारी उम्र 50 वर्ष पुत्र अंबिका प्रसाद तिवारी बीती रात अयोध्या कोतवाली से होमगार्ड की ड्यूटी से आए थे और मंगलवार दोपहर वह अपने निर्माणाधीन मकान की दीवार तरी कर रहे थे तभी अचानक विद्युत करंट की चपेट में आ गए जब तक परिजनों को पता चलता तब तक होमगार्ड जवान की मौत हो चुकी घटना की जानकारी ग्रामीणों ने डायल हंड्रेड को दी तो मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड की टीम ने मामले की जानकारी थाना पूराकलंदर को दी जिस पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। बताते चलें कि मृतक की तीन बेटियां हैं और एक बेटा जिसमें अभी तीनों बेटियों की शादी नहीं हुई ग्रामीणों की माने तो बेटियों की शादी के लिए व परिवार चलाने के लिए वह जी तोड़ मेहनत किया करते थे और मेहनत से कभी कतराते नहीं थे। घटना की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घर पर लोगों का तांता लगा हुआ थाना प्रभारी नीतीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।