-कुमारगंज थाना क्षेत्र के शिवनाथपुर ओवर ब्रिज के पास हुई दुर्घटना
मिल्कीपुर। अयोध्या-रायबरेली हाईवे पर तेज रफ्तार थार गाड़ी ने बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार गम्भीर अवस्था में घायल हो गया जिसे डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार कुमारगंज थाना के शिवनाथपुर ओवर ब्रिज पर गुरुवार की शाम अयोध्या की तरफ से रायबरेली की तरह जा रही तेज रफ्तार थार गाड़ी नम्बर डीएल 14 सीके 9400 ने बाइक सवार गाड़ी नम्बर यूपी 32 जेडी 1757 को पीछे से जोरदार टक्कर मारते हुए लगभग 30 मीटर तक घसीट दिया, जिससे बाइक सवार धीरेंद्र सिंह पुत्र रामकृपाल सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी माझगांव थाना कुमारगंज गंभीर रूप से घायल हो गए थार गाड़ी की स्पीड इतनी तेज थी कि गाड़ी का बाया टायर फट गया तथा रिम टूट गयी, तथा गाड़ी सवार लोग गाड़ी को घटना स्थल पर छोड़ कर फरार हो गए ।
जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस 108 को दिया मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को संयुक्त सौ सैय्या चिकित्सालय कुमारगंज पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए घायल को प्राथमिक उपचार करने के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां उपचार करने के दौरान मौत हो गयी। ग्रामीणों के अनुसार घायल धीरेंद्र सिंह एसीई कंपनी में सर्विस इंजीनियर के रूप में कार्यरत था, गुरुवार की शाम काम निपटाकर वापस घर जा रहे थे तभी शिवनाथपुर ओवर ब्रिज पर यह हादसा हो गया।
मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक कुमारगंज अमरजीत सिंह ने बताया कि थार गाड़ी तथा बाइक को कब्जे में ले लिया है तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।