-छात्रों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ती है स्मार्टफोन योजना : रामकुमार सिंह
अयोध्या। महाराणा प्रताप महाविद्यालय, लालबाग, अयोध्या में शुक्रवार को बी.ए के छात्र छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निःशुल्क स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत स्मार्ट फोन वितरित किया गया। महाविद्यालय के अध्यक्ष राम कुमार सिंह, मंत्री अनिल कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह के हाथों स्मार्ट फोन पाकर छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे।
अध्यक्ष राम कुमार सिंह ने कहा कि यूपी सरकार की यह लाभकारी योजना छात्र-छात्राओं को डिजिटल शिक्षा से जोड़ती है। विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने में सहजता होगी। वहीं मंत्री अनिल कुमार सिंह व कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि इससे छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ नौकरी प्राप्त करने में सुविधा मिलेगी।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मनीषा चतुर्वेदी ने बताया कि निःशुल्क स्मार्ट फोन पाकर छात्र-छात्राएं शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ अपने स्किल को भी डेवलप कर सकते है। नौकरी की तैयारी के लिए स्मार्ट फोन सहायक सिद्ध होगा। कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ. संजय कनौजिया ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन ने स्मार्टफोन की योजना को पारदर्शी बनाने के लिए महाविद्यालय के विद्यार्थियों के आधार प्रमाणिकरण कराया है। इस अवसर महाविद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।