अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी द्वारा नगर निगम के श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में बड़ा नाला जाम को खोलवाने,सड़क निर्माण करवाने,नाली बनवाने,बिजली का खम्भा गड़वाने, तार को बदल कर नया लगवाने,बंदरो के आतंक से जनता को बचाने,छुट्टा जानवरों पर रोक लगवाने सहित 7 सूत्रीय मांगों को लेकर आज नगर निगम प्रांगण में स्थिति शहीदे आजम भगतसिंह पार्क में संगठन के जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी की अध्यक्षता व जिला सचिव कामरेड शेरबहादुर शेर के संचालन में अनिश्चित कालीन धरना दूसरे दिन भी शुरू रहा।
धरने को मंडल अध्यक्ष कामरेड विनोद सिंह,कामरेड राजेश सिंह,कामरेड जसपाल निषाद,कामरेड राजकपूर,कामरेड राम सुरेश निषाद,कामरेड भानु कश्यप, कामरेड माकपा नगर सचिव कामरेड रामजी तिवारी,,कामरेड सुरेन्द्र यादव,कामरेड पूजा शर्मा,कामरेड रेशमबानो ,कामरेड इंद्रावती ने सम्बोधित किया।
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नगर निगम प्रशासन की उदासीनता के चलते आज शहर के अधिकतर वार्डो में न तो सड़क है और न नाली की व्यवस्था है ,श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में बड़ा नाला जाम है लेकिन नगर निगम प्रशासन मौन है।
जनौस के प्रदेश महासचिव ने कहा कि नगर निगम प्रशासन को कई बार ज्ञापन भी दिया गया लेकिन अभी 6 महीने हो गए लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई।अगर 48 घण्टे तक मांगे पूरी नही होगी तो 17 अक्टूबर से संगठन के नेता भूख हड़ताल पर बैठेंगे और जब तक पूरा नही होगा तब तक जारी रहेगा। खवर लिखने तक दूसरे दिन भी धरना जारी है। धरने में माया देवी,सलमा बानो,पूजा ,धीरज सोनी,गरजु यादव, सहित दर्जनों युवा साथी मौजूद रहे।
29
previous post