उधार का माल हड़पने के खुद ही रची थी लूट की कहानी 

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-सर्राफा व्यवसाई से 4 लाख रुपए कीमत के आभूषण की लूट का पुलिस ने किया खुलासा

अयोध्या। जनपद के कोतवाली बीकापुर क्षेत्र के खजुरहट धर्मगंज मार्ग के पास 15 जुलाई गुरुवार को दिनदहाड़े सर्राफा व्यवसाई से हुई करीब 4 लाख रुपए कीमत के आभूषण की लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। अयोध्या पुलिस के अनुसार ज्वेलर्स प्रद्युम्न सोनी निवासी खजुरहट द्वारा ही सर्राफा के उधार माल को हड़पने के लिए लूट की वारदात की कहानी खुद ही रची थी,और बाद में दो आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली बीकापुर में तहरीर देकर चोरी का मुकदमा भी दर्ज कराया था।

इस लूट की घटना में गिरफ्तार किए गए 4 आरोपियों के पास से 4 हजार रुपए नगद, 315 बोर का दो अवैध तमंचा, एक मेड इन चाइना पिस्टल, तीन कारतूस, दो बाइक, दो मोबाइल सहित लूटे गए आभूषण की बरामदगी भी पुलिस द्वारा कर ली गई है। कोतवाली पुलिस द्वारा मुकदमे में लूट, बरामदगी, आर्म्स एक्ट की धारा भी बढ़ाई गई है।मामले का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह बताया कि मुखबिर की सूचना पर रविवार को गठित की गई कोतवाली बीकापुर पुलिस टीम व स्वाट टीम द्वारा कोतवाली क्षेत्र के मोड के पास आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मोनू अंसारी उर्फ राशिद निवासी पटेला थाना खुटहन जनपद जौनपुर, प्रदुम्न सोनी निवासी खजुरहट थाना बीकापुर, हनजला उर्फ सादिक निवासी पटेला थाना खुटहन जनपद जौनपुर तथा चाँद अली उर्फ हजरत अली निवासी सीताराम का पुरवा साहबुद्दीनपुर थाना तारुन शामिल है। मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी मोनू अंसारी अंतर्जनपदीय और हनजला उर्फ सादिक व चांद अली शातिर लुटेरे हैं। जिनके खिलाफ विभिन्न थानों में लूट और चोरी सहित अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

इसे भी पढ़े  धूमधाम से मनाया गया एचसीजे एकेडमी का 23वां स्थापना दिवस

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya