सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी ड्योढ़ी बाजार क्षेत्र के मीरपुर कांटा गांव से चोरी हुआ ई रिक्शा पुलिस ने बरामद किया और आरोपी को जेल भेजा है।
मीरपुर कांटा गांव से सुशील का ई रिक्शा चोरी चल गया था। मामले की शिकायत रौनाही थाना पर किया। कार्यवाहक थाना प्रभारी आलोक कुमार ने बताया कि चौकी प्रभारी डी एन राय, एस आई कमल सिंह, हेड कांस्टेबल इंद्रेश कांस्टेबल हेमंत कांस्टेबल कुलदीप कांस्टेबल अनिल कांस्टेबल अशोक की टीम ने कांटा निवासी शोभित राम पुत्र जिया लाल को पकड़ा। उसके बाद कुंदुर्खा खुर्द गांव से ई रिक्शा बरामद किया। आरोपी को जेल भेजा गया है।