-गांव के शिव शंकर सिंह, राम कुमार, राम मूरत समेत 35 लोगों ने सोहावल तहसील में की थी शिकायत
सोहावल। तहसील क्षेत्र की ग्राम सभा मंगलसी में सार्वजनिक स्थल हट्टी माई मन्दिर परिसर में पूर्व प्रधान स्वर्गीय राम चेत यादव की उनके परिजनों द्वारा प्रतिमा स्थापना कराई जा रही थी। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से किया। तब प्रशासन हरकत में आया और सार्वजनिक स्थल पर हो रहे अतिक्रमण को नायब तहसीलदार रेशू जैन व पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में बुल्डोजर से हटवाया गया।
ग्रामीणों का आरोप है कि मंदिर गाँव के ही श्रीवास्तव परिवार का है। जिस पर अवैध रूप से पूर्व प्रधान ने कब्जा करके हट्टी माई मन्दिर के साथ अन्य मन्दिर का निर्माण कराया था। हर वर्ष इस पर भण्डारा आदि किया करते थे। इसका कभी किसी ने विरोध नहीं किया। लेकिन उनकी मौत के बाद उनके भतीजे फूलचंद यादव ने उनकी मूर्ति मन्दिर परिसर में लगवाने लगे जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया। प्रशासन ने बुल्डोजर से मन्दिर परिसर से मूर्ति हटवाया और निर्माण को जमींडोज कर दिया। इस सम्बन्ध में उप-जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि सार्वजनिक स्थल पर किसी की मूर्ति नहीं लगाई जा सकती है।
ग्राम मंगलसी में वर्तमान प्रधान सुषमा यादव के द्वारा अपने चचिया ससुर स्वर्गीय रामचेत यादव की आदमकद प्रतिमा चोरी से मां हट्टी भवानी के मंदिर के अंदर स्थापित करवा दी गई थी जिसपर गांव के शिव शंकर सिंह , राम कुमार, राम मूरत आदि लगभग 35 लोगों द्वारा तहसील में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसके क्रम के नायब तहसीलदार रौनाही द्वारा मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया गया और सार्वजनिक भूमि पर हुई मूर्ति को सुरक्षित हटवा दिया गया और अवैध निर्माण को नष्ट करवा दिया गया।